गुलमर्ग की बर्फीली वादियों में कड़ा प्रशिक्षण ले रहे सिक्स सिग्मा के डॉक्टर

इस वर्ष हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस की सेवा होगी शुरू: डॉ. अनीता

  • सर्च, मेडिकल रेस्क्यू व एवलांच मैनेजमेंट सीख रहे हैं सदस्य
  • हरियाणा के रहने वाले हैं सिक्स सिग्मा के सीईओ डा. प्रदीप भारद्वाज

गुरुग्राम/गुलमर्ग। (सच कहूँ/संजय मेहरा) दुर्गम क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने वाली संस्था सिक्स सिग्मा के डॉक्टर भारत सरकार की विशेष पहल पर आगामी चार धाम यात्रा के लिए कश्मीर में कड़ा प्रशिक्षण, सर्च, मेडिकल रेस्क्यू व एवलांच मैनेजमेंट सीख रहे हैं। इस 6 महीने माउंटेन में ट्रेनिंग 6 महीने माउंटेन में मेडिकल सर्विस, गुलमर्ग की बर्फीली वादियों में सफेद चादर से सजी हुई धरा पर माइनस 8 तापमान, 10 फीट बर्फ पर सिक्स सिग्मा टीम जांबाज बनाकर यह कड़ा प्रशिक्षण ले रही है।

यह भी पढ़ें:– संत रविदास जी ने अपनी रचनाओं तथा शिक्षाओं से फैलाया एकता का संदेश: चरणदास

मूलरूप से हरियाणा निवासी सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. प्रदीप भारद्वाज के मुताबिक दुनिया की सबसे ऊंची बर्फीली चोटियों पर गुलमर्ग की बर्फीली वादियों में विषम परिस्थितियों में भी संस्था के सदस्य अपने कर्तव्य पर अडिग हैं। भारतीय स्कीइंग और पर्वतारोहण संस्थान गुलमर्ग में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्कीइंग सीखने वालों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी ट्रेंड किया जाता है।

डॉ. प्रदीप भारद्वाज का कहना है कि यह प्रशिक्षण दिलवाने का मुख्य उद्देश्य टीम में क्षमता का विकास कराना है। जिससे वे पर्वतीय क्षेत्रों की कठिन परिस्तिथियों और वातावरण में होने वाले परिवर्तन से अवगत होकर सुचारू रूप से मेडिकल सेवाओं को दे सकें। गुलमर्ग में यह ट्रेनिंग 15 दिनों तक चलेगी। डॉ. भारद्वाज ने बताया कि इस ट्रेनिंग कोर्स में वॉलंटियर्स को सर्वाइवल. अवलांच ट्रेनिंग का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिसमें एक ट्रेनी को इग्लो (बर्फ से बना घर) में रहना पड़ता हैं।

सिक्स सिग्मा के वीर बचाते हैं लोगों की जान: ढिल्लो

ढिल्लो भारतीय स्कीइंग और पर्वतारोहण संस्थान गुलमर्ग से कर्नल जेएस ने कहा कि जब कभी भी पहाड़ो पर तबाही का मंजर होता है, कुदरत काल बन कर कहर बरसा रही होती है, तब सिक्स सिग्मा के वीर हर मुश्किल में खुद को साबित करते रहते हैं।

मेडिकल कैम्पों में 2,68,370 पीड़ितों का किया जा चुका है इलाज: डॉ. भारद्वाज

मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अनीता भारद्वाज ने कहा कि संस्था द्वारा संचालित मेडिकल सर्विस अब तक विभिन्न पहाड़ी मेडिकल कैम्पों में 2,68,370 पीड़ितों का इलाज किया जा चुका है। संस्थान की हाई आॅल्टीट्यूड सर्विस टीम ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान सिक्किम के डोल्मा पास में 19,500 फीट की ऊंचाई पर चिकित्सा शिविर लगाया था, जिसमें संस्थान की टीम ने 750 से अधिक पीड़ितों को चिकित्सा सहायता दी थी।

इसके अलावा 2015 में नेपाल में आए भीषण विनाशकारी भूकंप में गोरखा जिले में सिक्स सिग्मा हाई आॅल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम ने सबसे पहले पहुंचकर आपदा से पीड़ित 1700 से अधिक लोगों की सहायता की थी। वर्ष 2014 में श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान 11,290 श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा देकर उनको नवजीवन प्रदान किया था। सिक्स सिग्मा लगातार 2013 से केदारनाथ व अमरनाथ में मेडिकल सेवा प्रदान कर रहा है। इस वर्ष हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस की सेवा भी आरम्भ करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।