Fire: आग लगने से सेक्टर-65 में बनी 60 झुग्गियां जलकर राख कड़ी मशक्कत से बुझाई आग

Gurugram News
Gurugram News : गुरुग्राम के सेक्टर-65 में झुग्गियों में लगी आग बुझाते दमकलकर्मी।

ठेकेदार 15 सौ से 3 हजार वसूलते थे किराया, सुरक्षा के नाम पर हुआ खिलवाड़

  • पुलिस ने झुग्गी मालिकों के खिलाफ किया केस दर्ज | Gurugram News

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Fire: शनिवार को यहां सेक्टर-65 में झुग्गियों में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते हुए आग सभी झुग्गियों में फैल गई। यहां बनीं करीब 60 झुग्गियों में जलकर राख हो गई। पुलिस ने इन झुग्गियों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 10 बजे थाना सेक्टर-65 क्षेत्र में वर्ल्ड मार्क मॉल के पास झुग्गियों मे आग लग गई। गर्मी अत्यधिक होने के चलते आग तुरंत झुग्गियों में फैलती चली गई। आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– मेटल स्कल्पचर इंटर्नशिप प्रोग्राम के प्रतिभागियों का सम्मान

कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची और आग पर बुझानी शुरू की। इतनी अधिक झुग्गियों में आग लगने से फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग की सूचना पर पुलिस उपायुक्त दक्षिण सिद्धांत जैन, सहायक पुलिस आयुक्त सोहना, गुरुग्राम व प्रबंधक सेक्टर-65 थाना विपिन अहलावत घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पर झुग्गियों में आग फैल रही थी। झुग्गियों के अंदर छोटे बच्चे व महिलाएं भी थे। पुलिस टीम ने लोगों को झुग्गियों से निकाला। आग के दौरान कई गैस सिलेण्डर भी फट गये। पुलिस टीम ने साहस व सूझ-बूझ का परिचय देते हुए कई छोटे बच्चों को आग से बाहर निकाला।

इस घटना में आग को काबू करने के बाद पुलिस को पता चला कि ये झुग्गियों में रामगढ़ गुरुग्राम के निवासी ओमबीर, श्यामबीर, सागर तथा हामिद निवासी जिला नादिया पश्चिम-बंगाल द्वारा बनाई गई हैं। ये लोग प्रति झुग्गी से 1,500 से 3,000 तक किराया वसूल करते हैं। गुरुग्राम में यह इस प्रकार की यह पहली घटना नहीं है। लगभग दो सप्ताह पहले भी सेक्टर-54 में 300 झुग्गियों में आग लग गई थी। इस प्रकार की बार बार होती घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए झुग्गी लगवाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

सुरक्षा मापदंड को ताक पर रख बनाई थी अवैध झुग्गियां | Gurugram News

जांच के दौरान तथ्य सामने आए कि झुग्गियों के रूप में यह निर्माण अवैध तौर पर किया हुआ था। किसी भी आकस्मिक आपातकालीन घटना से बचने के कोई भी सुरक्षा मापदंड नहीं अपनाए हुए थे। झुग्गियां बहुत ही छोटी व तंग जगह में अधिक संख्या में बनाई हुई थी। इन लोगों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। जिसके कारण इतने लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी। इन लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-65 में सम्बंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here