स्मृति बोली, मुझ पर हमले की कांग्रेस की स्ट्रैटजी गलत

Smriti Irani, Speech, Congress, Strategy, Attacking, Worng

अहमदाबाद: मोदी सरकार की 3 साल की उपलब्धियां गिनाने गुजरात के अमरेली पहुंचीं स्मृति ईरानी की रैली में सोमवार शाम कुछ लोगों ने हंगामा किया। स्मृति लोगों को संबोधित कर रही थीं, तभी एक शख्स खड़ा हुआ और उनकी ओर चूड़ियां फेंक दी। बीजेपी वर्कर्स ने किसान बताए जा रहे इस शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। स्मृति ने मंगलवार सुबह इस घटना पर कहा, ”गुजरात में अगले साल इलेक्शन हैं, इसलिए मुझे ऐसी घटनाओं की अपेक्षा है।

BJP शासित राज्यों में किसान आंदोलन

फसलों के मिनिमम सपोर्ट प्राइस और कर्ज माफी के लिए 1 जून से बीजेपी शासित महाराष्ट्र से किसान आंदोलन की शुरुआत हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे आंदोलन मध्य प्रदेश के धार, मंदसौर, रतलाम, नीमच, देवास, इंदौर होते हुए राजधानी भोपाल तक जा पहुंचा। मंदसौर में पिछले हफ्ते प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। इसके अलगे दिन आंदोलन हिंसक हो गया। कई गाड़ियों में आग लगाई गई। पुलिस पर पथराव किया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।