किसान अंदोलन : किसानों के परिजनों से मिलने जा रहे हार्दिक पटेल पुलिस हिरासत में

मंदसौर: मंदसौर में पुलिस फायरिंग में मारे गिए किसानों के परिजनों से मिलने जा रहे हार्दिक पटेल को पुलिस ने मंगलवार को राजस्थान बॉर्डर से हिरासत में ले लिया। उधर, कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह इंदौर से मंदसौर के लिए रवाना हुए हैं। पुलिस ने सिंधिया समेत दूसरे नेताओं को रोकने के लिए जावरा के पास 200 से ज्यादा जवानों को तैनात किया।

होशंगाबाद के सिवनी मालवा में 68 साल के एक किसान माखन लाल दिगोलिया ने पेड़ से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि माखन पर बैंकों का 5 लाख का कर्ज था। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को मंदसौर और पिपलिया मंडी जाएंगे।

सीएम कल जाएंगे मंदसौर

सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को मंदसौर जाएंगे। वे यहां किसानों के परिवारों से मिलेंगे। वे पिपलिया मंडी भी जाएंगे। यहां वे व्यापारियों से मिलेंगे। पिपलिया मंडी वही जगह है, जहां से किसान आंदोलन हिंसक हुआ था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।