Tattoos: महिला का शौक बना शॉकिंग!

Tattoos
Tattoos महिला का शौक बना शॉकिंग!

नई दिल्ली। Tattoos: फैशन! जिसका नाम सुनते ही जहन में आता है कि अच्छा शूट-बूट या कोई खास तरह का पहनावा हो सकता है लेकिन एक अलग तरह का फैशन टैटू बनवाने का…जिसको लेकर लोग इतने के्रेजी हो जाते हैं कि उन्हें भी पता नहीं होता कि वो क्या कर रहे हैं।

एक ब्रिटिश महिला के इस फैशन (fashion) ने तो हद इस बात की कर दी कि शरीर पर 800 टैटू बनवा डाले। लोग भी जिसे देखकर कंफ्यूज हैं कि ये महिला है या कोई और। महिला का यही फैशन उसके लिए जी का जंजाल बन चुका है। महिला ने दावा किया है कि उसका यह फैशन उसकी आजीविका कमाने के बीच में भी रोड़ा बन चुका है। क्योंकि कंपनियां उसके टैटू के शौक को प्रोफेशनल नहीं मानती हैं। Tattoos

द न्यूयार्क की एक पोस्ट के मुताबिक महिला के टैटू का यह शौक किस तरह से मुसीबत बन गया है यह बात रिपोर्ट में सामने आई। रिपोर्ट में बताया गया है कि यूनाइटिड किंगडम की वेल्स निवासी 46 वषीर्या मेलिसा स्लोअन ने पहले शौचालयों की सफाई के काम के लिए आवेदन किया था लेकिन उसके चेहरे और उसके शरीर के इतने सारे टैटुओं के कारण उसे ये नौकरी नहीं मिल पाई। Tattoos

इस संबंध में स्लोअन ने डेली स्टार को स्पष्ट कहा कि मुझे नौकरी नहीं मिल रही, जहां मैं रहती हूँ वहां शौचालय साफ करने की नौकरी के लिए आवेदन किया था लेकिन उन्हें वह भी नौकरी नहीं मिल रही। उन्होंने मेरे टैटू के कारण मुझे नौकरी नहीं दी। दो बच्चों की माँ स्लोअन ने कहा कि ह्यह्यलोगों ने उन्हें कहा कि मुझे अपने जीवन में कभी नौकरी नहीं मिल सकेगी। मुझे एक बार नौकरी मिली थी लेकिन लंबे समय तक नहीं चल पाई। अगर कोई मुझे कल नौकरी की पेशकश करेगा तो मैं तैयार हूँ और तुरंत काम पर चली जाउंगी।

द न्यूयार्क पोस्ट के अनुसार स्लोअन ने 20 साल की उम्र में सबसे पहले टैटू बनवाया था और जल्द ही वह इसकी आदी हो गई। काम नहीं मिलने के बावजूद मेलिसा प्रति सप्ताह तीन नए टैटू अपने शरीर पर बनवाती थी। स्लोअन को चेहरे पर टैटू बनवाने का विशेष शौक है और उसके चेहरे पर कोई भी जगह ऐसी नहीं बची है जहां पर टैटू नहीं हैं। उसने तीन बार पुराने टैटू गुदवाए हैं जिससे कि उसके चेहरे पर एक बहुस्तरीय कोलाज बन गया है। स्लोअन के अनुसार ह्यह्यमेरे चेहरे पर तीन परतें हैं। शायद मेरे पास दुनिया में सबसे ज्यादा टैटू हैं और यदि नहीं तो जिस गति से मैं जा रही हूँ, उससे तो यही लगता है कि अंत में मेरे पास ही सबसे ज्यादा टैटू होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here