Stryder Zeeta Plus: टाटा की नई रिसर्च, नई साइकिल का मात्र 10 पैसे खर्च

Stryder Zeeta Plus
Stryder Zeeta Plus टाटा की नई रिसर्च, नई साइकिल का मात्र 10 पैसे खर्च

नई दिल्ली। Stryder Zeeta Plus: इलेक्ट्रिक वाहनों की (Tata Motors) अपेक्षा इलेक्ट्रिक साइकिल की भी डिमांड भारतीय आॅटोमोबाइल इंडस्ट्री में लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए आप भी अगर दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों का खर्च वहन नहीं कर सकते तो आप कम खचीर्ला इलेक्ट्रिक साइकिल (electric bicycle) खरीदने का विचार बना सकते हैं। यह पोस्ट पढ़कर आपकी कुछ और भी मदद हो सकती है। बता दें कि टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड की कंपनी स्ट्राइडर ने जीटा रेंज की नई इलेक्ट्रिक साइकिल को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है।

Hair Ma For Hairfall: बरसात में झड़ते बाल, कर न दे आपका सिर कंगाल, अपनाएं ये होममेड हेयर मास्क और देखें रिजल्ट कमाल

आइए जानते हैं कैसी है ये साइकिल | Stryder Zeeta Plus

लोगों की बढ़ती जरूरतों और महंगाई को देखते हुए टाटा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक साइकिल को खास करके राइडर्स के लिए ही तैयार किया है। जिसका नाम कंपनी ने स्ट्राइडर जीटा प्लस इलेक्ट्रिक साइकिल रखा है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल को शानदार स्पेसिफिकेशन और कम कीमत के साथ लांच किया गया है। कंपनी के अनुसार इस साइकिल का मॉडल जीटा इलेक्ट्रिक बाइक को अपग्रेड करके बनाया गया है।

इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हाई एफिशिएंसी वाला 36श् /6 अँ का बैटरी पैक दिया गया है। ढ बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि यह 216 ६ँ की कुल एनर्जी कैपेसिटी को स्टोर करता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है।