Hair Ma For Hairfall: बरसात में झड़ते बाल, कर न दे आपका सिर कंगाल, अपनाएं ये होममेड हेयर मास्क और देखें रिजल्ट कमाल

Hair Mask For Hairfall
Hair Ma For Hairfall बरसात में झड़ते बाल, कर न दे आपका सिर कंगाल, अपनाएं ये होममेड हेयर मास्क और देखें रिजल्ट कमाल

Hair Ma For Hairfall: बरसात के मौसम (monsoon hair care) में कई बार बाल झड़ते-झड़ते स्थिति ऐसी बन जाती है कि पूरा सिर गंजा हो जाता है और सिर पर अपने आप ही सन्नाटा सा महसूस होने लगता है। ऐसे में किसी का भी यह कहना लाजिमी हो सकता है कि सिर में इतना सन्नाटा क्यों है भाई! और लोग ‘उजड़ा चमन’, ‘खाली खलिहान’ न जानें कैसे-कैसे नामों से पुकारते हैं।

बारिश के मौसम में बालों से जुड़ी ऐसी समस्या ज्यादातर देखने को मिलती हैं। अगर आप लोगों के लिए ऐसा मजाक नहीं बनना चाहते हैं तो इस समस्या से बचने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। हम आपको कुछ होममेड हेयर मास्क की जानकारी दे रहे हैं, जिनको अपनाकर आप बाल टूटने की समस्या पर रोक लगा सकते हैं और बालों को जड़ों से मजबूत बना सकते हैं।

Teeth Whitening Tips: रुपये लगेंगे सिर्फ पाँच, मोतियों से चमकेंगे दाँत

उपयोगी हेयर मास्क | Hair Ma For Hairfall

नारियल तेल और दही: नारियल तेल और दही, टूटते बालों को बचाने के लिए हैं सही। आप बालों में नारियल तेल और दही का पेस्ट तैयार करके लगा सकते हैं। इसके लिए आपको क्या करना है कि आधा कप नारियल तेल में 4 से 5 चम्मच दही के मिलाएं। इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालें फिर इसे अच्छी तरह से मिला लें और बालों की जड़ों में लगा लें। लगाने के आधे घंटे के बाद इसे धो लें। आप देखेंगे कि इससे आपके बालों की चमक भी बढ़ेगी और रूसी की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

सिरका और शहद: सिरका और दही, इनका हेयर मास्क भी बहुत उपयोगी है कहीं ना कहीं। इसका पेस्ट बनाने के लिए एक कप गर्म पानी में बराबर मात्रा में सिरका और शहद मिला लें। इसे कुछ मिनट के लिए सेटल होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे बालों की जड़ों में लगाएं। कुछ देर इसे बालों में ऐसे ही रहने दें। इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। यह हेयर पैक बालों को डीप कंडीशन करेगा। Hair Ma For Hairfall

दूध और शहद: दूध और शहद भी आपके बालों के लिए है अहम। इनसे बना हेयर मास्क आपके बालों के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। बता दें कि दूध में फैट की मात्रा होती है जो बालों को मुलायम बनाने में मददगार साबित होती है, साथ ही इसमें लैक्टिक एसिड मौजूद होता है जो बालों की कोशिकाओं की मरम्मत करने में मदद करता है। आप क्या करें कि आधा कप दूध में एक चम्मच शहद मिला लें। फिर इस पेस्ट को बालों में लगा लें। इससे बाल चमकदार बनेंगे और रूखापन खत्म हो जाएगा।

स्ट्रॉबेरी और शहद: बरसात का सीजन यानि मॉनसून में बालों की देखभाल करने के लिए आप स्ट्रॉबेरी और शहद से बना हेयर मास्क का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए 6 से 8 स्ट्रॉबेरी लें, फिर एक चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच शहद ले लें। इन सभी चीजों को मिक्सी में पीस कर अपने बालों को हल्का सा गिला करके उनमें यह मास्क लगाएं। इसे कम से कम 10 से 15 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। अब गुनगुने पानी से बालों को अच्छे से धो लें। यह डैमेज बालों को रिपेयर कर ड्राइनेस से छुटकारा दिला देगा और बालों में चमक भी लौटाएगा। Hair Ma For Hairfall

Diabetes Symptoms: शरीर के इन पांच अंगों पर सीधा अटैक करता है डायबिटीज, सरल शब्दों में जाने लक्षण…

नोट: यह लेख लेखक के अपने विचार हो सकते हैं। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसमें बताई गई विधि, तरीकों और सुझाव पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।