कीमती से कीमती वस्तु देखकर भी नहीं डोल रहा ईमान! हनुमानगढ़ के सोनू मक्कड़ इन्सां ने लौटाया कीमती मोबाइल

Hanumangarh News
कीमती से कीमती वस्तु देखकर भी नहीं डोल रहा ईमान! हनुमानगढ़ के सोनू मक्कड़ इन्सां ने लौटाया कीमती मोबाइल

लावारिस हालत में मिला मोबाइल फोन डेरा अनुयायी ने असली मालिक तक पहुंचाया

हनुमानगढ़ (सच कहूँ/हरदीप सिंह।)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण कर रहे डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का रास्ते में लावारिस हालत में मिलने वाली कीमती से कीमती वस्तु देखकर भी ईमान नहीं डोल रहा। कुछ ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया हनुमानगढ़ ब्लॉक के सेवादार सोनू मक्कड़ इन्सां ने। Hanumangarh News

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर कमेटी के सेवादार जानू मोंगा इन्सां ने बताया कि हनुमानगढ़ टाउन निवासी प्रेमी सोनू मक्कड़ इन्सां गत दिवस टिब्बी ब्लॉक के गांव सूरेवाला के पास से मुख्य सड़क से गुजर रहे थे। रास्ते में उन्होंने सड़क पर एक मोबाइल फोन गिरा हुआ देखा। प्रेमी सोनू मक्कड़ इन्सां ने मोबाइल फोन उठाकर पड़ताल की तो उक्त मोबाइल फोन टिब्बी ब्लॉक के गांव मल्लड़खेड़ा निवासी बलजिन्द्र सिंह का होने की जानकारी मिली। प्रेमी सोनू मक्कड़ इन्सां ने बलजिन्द्र सिंह से सम्पर्क कर उन्हें बुलाकर उनका मोबाइल फोन सही-सलामत सुपुर्द कर दिया। अपना मोबाइल फोन सही-सलामत पाकर बलजिन्द्र सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने प्रेमी सोनू मक्कड़ इन्सां व उन जैसे अन्य सेवादारों को सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले पूज्य गुरु जी का कोटि-कोटि धन्यवाद किया। Hanumangarh News