ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही बच्ची की मदद को आगे आये सोनू सूद

Sonu Sood
Sonu Sood: पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे सोनू सूद

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही बच्ची की मदद के लिये आगे आये हैं। सोनू सूद ने कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में न केवल प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने का इंतजाम किया बल्कि उन्हें उनके घर तक भी पहुंचाया। सोनू सूद इसके बाद भी रुके नहीं बल्कि लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद हर संभव तरीके से लोगों की मदद करते हैं। हाल में सोनू एक 17 साल की ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही बच्ची की मदद को आगे आए हैं।

एक ट्विटर यूजर ने करनाल की इस बच्ची की रिपोर्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मदद की गुहार लगाई थी। इस ट्वीट में लिखा गया था कि यदि इस बच्ची का तुरंत इलाज न किया गया तो बहुत देर हो जाएगी। इसके जवाब सोनू सूद ने लिखा, ‘देर कैसे हो जाएगी, आज इनकी सर्जरी हो जाएगी।’ सोनू सूद ने अपने इस ट्वीट के साथ अपनी समाजसेवी संस्था के ट्विटर अकाउंट को भी टैग किया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।