समाज उत्थान में महिलाओं का विशेष योगदान

Bulandshahr
Bulandshahr: समाज उत्थान में महिलाओं का विशेष योगदान

Bulandshahr/स्याना समाज के विकास और उत्थान में महिलाओं और पुरुषों का समान योगदान रहा है। अक्सर पुरूषों के योगदान की बात होती है लेकिन महिलाओं द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की उतनी चर्चा नहीं की जाती। आज हम बात करेंगे ऐसी महिला की जिन्होने अपने जीवन के 22 साल समाज के नाम कर दिए बीते 22वर्षों से जनहित की लड़ाई लड़ रही है जी हां हम बात कर रहें स्याना कस्बा में रहने वाली उन्नति महिला सेवा संस्थान की संस्थापिका श्रीमति रीता सिंह आर्य की 2004 और 2005 में जब स्याना में बिजली की स्थिति बदहाल थी 5 से 6घंटे ही स्याना की जनता को बिजली मिल थी नगर पालिका भवन बनाने के लिए खुद की जमीन नहीं थी नगर पालिका भवन किराए पर चलता था पीरपातला के शौन्दर्यकरण आदि जैसे कितनी ही समस्याओं के लिए संघर्ष किया अनेकों अनसन किए जिसमें हर सामाजिक सनस्थानों और जनता ने पूर्ण सहयोग दिया।

Bulandshahr
Bulandshahr: समाज उत्थान में महिलाओं का विशेष योगदान

आखिरकार श्रीमति रीता सिंह आर्य की मेहनत रंग लाई उनकी मेहनत फलस्वरूप स्याना को दो बिजली घर मिले नगरपालिका भवन के लिए जगह भी मिली पीरपातला का शौन्दर्यकरण भी हुआ और बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए स्वामी विवेका नन्द स्कूल भी मिला। दुर्भाग्य इतनी बड़ी समज सेविका का आज कहीं भी नाम नहीं है।एक कहावत है कलयुग में कौआ मोती खाएगा और हंश के हाथ दाना तिनका ही लगेगा यह सच्चाई है जिन लोगों का कोई भी योगदान नहीं रहा आज उनकी वाह वाही हो रही है जिनका इतना बड़ा योगदान रहा जिसने अपने जीवन के 22 वर्ष समाज की सेवा में स्याना की जनता की सेवा में लगा दिए उनका कहीं नाम तक नहीं है।

कोरोना काल में भी जब पूरा देश घरों में कैद था उस वक्त भी श्रीमति आर्य ने देश भक्ति का जज्बा लिए रोड़ पर तैनात पुलिस के जवानों ओर स्वास्थ्य विभाग की टीमों को मास्क ओर सैनेटाईजर वितरित किए अपने घर पर महिलाओं की मदद से हजारों मास्क बनाए और वितरित किए । श्रीमति रीता सिंह आर्य स्याना में उन्नति महिला सेवा संस्थान चलातीं हैं जिसमें महिलाओं और बच्चियों को हस्त कला सिखाती हैं जैसे सिलाई कढ़ाई बुनाई आदि कार्य शामिल हैं।

श्रीमति आर्य ने कहा में समाज उत्थान के लिए लड़ाई लड़ती रही हूं संघर्ष करती रहूंगी सामाजिक संस्थान व स्याना की जनता मेरे साथ थी और है जनता का स्नेह ही मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करता है मुझे मान बढ़ाई की चाह न कभी थी ना है और न कभी होगी मेरा उद्देश्य समाज सेवा करना है न कि मान बढ़ाई कराना। श्रीमति आर्य ने स्याना में स्टेडियम ,कन्याओं के लिए साइंस टैक्नोलोजी संबंधित कोर्स,गऊचरा स्थान पर गऊशाला,विवेकान्द स्कूल के पास स्थित तालाब जो गंदगी से भरा हुआ हैं हर रोज नयी बीमारियों को न्योता दे रहा है के शौन्दर्यकरण की मांग शासन प्रशासन को लिखे पत्र में की है।