तेज रफ्तार कार पुल से गिरी, एक की मौत, 4 युवक घायल

Ludhiana News
तेज रफ्तार कार पुल से गिरी, एक की मौत, 4 युवक घायल

जगराओं (सच कहूँ/जसवंत राय)। लुधियाना के कस्बा जगराओं (Jagraon) में देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि 4 घायल हो गए। हादसा देर रात 12.30 बजे गोबिंद कॉलोनी डिस्पोजल रोड पर राजा ढाबा के सामने हुआ है। यहां करीब 25 फीट ऊंचे पुल से तेज रफ्तार कार गिई। गाड़ी में 5 युवक सवार थे। सभी युवक लुधियाना से जगराओं आ रहे थे। इस बीच कार असंतुलित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई और फिर पुल से नीचे गिर गई। कार में सवार अंकित लूथरा नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके 4 दोस्त गंभीर घायल हो गए।

राहगीरों ने कार में सवार युवकों को बाहर निकाला। सभी युवक खून से लथपथ थे। चारों घायलों को जगराओं के कल्याणी अस्पताल ले जाया गया, यहां से तीन युवकों को लुधियाना डीएमसी में रेफर कर दिया गया है। घायलों में से तीन की पहचान जतीन बांसल, रिंकल अरोड़ा और पंकज बांसल के रुप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। पुलिस के मुताबिक इलाके में सीसीटीवी भी चेक करेंगे, ताकि हादसे के असली कारणों का पता चल सके। फिलहाल मृतक अंकित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चूरी में रखवा दिया है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों ने सीखे आत्मरक्षा एवं योग अभ्यास के गुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here