डेरा प्रेमियों ने जरूरतमंद परिवारो को बांटी रजाईयां
इस कंपकपाती हुई सर्दी में गरीब और बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाने के उदेश्य से संगरिया ब्लॉक के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भाईयों ने अपने मुर्शिद पूज्य शाह सतनाम सिंह जी के अवतार माह के उपलक्ष्य में बीती रात स्थानीय रेलवे स्टेशन व अन्य जगहों पर बिना रजाई के सो रहे लोगों को 12 नई रजाईयां वितरित की।
20 माह से लापता 21 वर्षीय युवक को परिजनों से मिलाया
दिपक कुमार के पिता व भाई ओमप्रकाश लेने यहा पहुंचे। इतने समय बाद पुत्र को देखकर पिता की आखें नम हो गई व गले से लगा लिया। कानूनी प्रक्रिया के बाद दीपक को उनके परिवार के हवाले कर दिया गया।
देह और आँखें दान कर प्रेरणा स्त्रोत बने ‘रूलदाराम इन्सां’
वहीं मरणोपरांत नेत्रदान व शरीरदान कर मानवता का भला करने में पीछे नहीं रहते। इसी कड़ी में सोमवार को जिले के ब्लॉक कल्याण नगर निवासी इंटरनेशनल योगा खिलाड़ी कीर्ति इन्सां के पिता रूलदाराम (52) के मरणोपरांत उनकी अंतिम इच्छानुसार उनकी पार्थिव देह को मेडिकल शोध कार्यों के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश को दान कर दिया।
लीवर समस्या से जूझ रहे बुजुर्ग को प्लैटलेट्स डोनेट कर बचाई जान
जयपाल इन्सां ने जालंधर निवासी 68 वर्षीय अशोक कुमार के लिए रक्तदान (प्लेटलैट्स) कर उनके इलाज में मदद की। अशोक लीवर की बीमारी से ग्रस्त हैं और उनका आॅप्रेशन किया जाना था। डॉक्टरों ने जब उन्हें प्लेटलैट्स मुहैया करने के लिए कहा तो अशोक कुमार के परिजनों ने प्लैटलैट्स के लिए खूब दौड़-धूप की लेकिन वे उसका बंदोबस्त करने में कामयाब नहीं हुए।
डेरा अनुयायियों ने जरूरतमंद को दिया आशियाना
आज के जमाने में भाई-भाई का शत्रु बना हुआ और
वहीं डेरा श्रद्धालु अपने मुर्शिद के वचनों पर चलते हुए मानवता की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं।


























