सियालकोट में ईशनिंदा के नाम पर श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीट कर हत्या

Sialkot Mob Lynching

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सियालकोट में ईशनिंदा के नाम पर कट्टरपंथियों की भीड़ ने शुक्रवार को एक श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीटकर कर दी। इतना ही नहीं उन लोगों ने उसकी लाश को भी जला दिया। सियालकोट जिला पुलिस के अधिकारी उमर सईद मलिक ने बताया कि श्रीलंकाई व्यक्ति की पहचान प्रियंत कुमार के तौर पर हुई है। पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने कारखाने में घटित हुई इस घटना को भयानक करार दिया है और कहा कि श्रीलंकाई नागरिक को जिंदा जलाना “पाकिस्तान के लिए शर्म का दिन है।” उन्होंने कहा, “मैं जांच की देखरेख कर रहा हूं और कोई गलती न हो, सभी जिम्मेदार लोगों को कानून के तहत दंडित किया जाएगा। गिरफ्तारियां जारी हैं।”

वहीं, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बयान जारी कर कहा कि सियालकोट में भीड़ द्वारा की गई नृशंस हत्या निंदनीय और शर्मनाक है। इस तरह की करतूत को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जा सकता है।

मॉब लिंचिंग के मामले में कार्रवाई करे पाकिस्तानः श्रीलंका

श्रीलंका ने ईशनिंद के नाम पर श्रीलंकाई नागरिक की हत्या की भर्त्सना की है और कहा है कि पाकिस्तान मॉब लिंचिंग की इस घटना में कार्रवाई करे। श्रीलंका ने कहा है कि पाकिस्तान यह सुनिश्चित करे कि सियालकोट में घटित घटना में इंसाफ हो। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सुगीश्वरा गुणरत्ना ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के सियालकोट में एक श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीट कर हत्या और उसके शव को जलाने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा, “इस्लामाबाद में स्थित श्रीलंका के दूतावास पाकिस्तान अधिकारियों से इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर रहा है। ”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।