चंडीगढ़ : विधान सभा कॉम्पलेक्स को लेकर शिखर पर पहुंची जंग
पंजाब विधानसभा के अधिकारियों ने आरोप लगाया है।
हरियाणा विधानसभा द्वारा राज्यपाल के गेट के पास ही अनाधिकृत कब्जे किए जा रहे हैं।
जिसको लेकर पंजाब कभी भी मामला उठा सकता है।
हरियाणा में सीआईडी के बॉस पर संशय बरकरार
इसलिए विज सीआईडी से तमाम तरह की सूचनाएं मांगते रहते हैं। जिस बाबत सीआईडी डीजीपी अनिल राव के साथ उनकी खटपट भी जगजाहिर है। वहीं मुख्यमंत्री सीआईडी के असली बॉस हैं यह बात गृह मंत्री होने के नाते अनिल विज पचा नहीं पा रहे हैं।
दूसरा सेमीफाइनल हुआ टाई
बेस्ट थ्री के तहत फाइनल में तीन मैच होंगे और जो टीम 2 मैच जीतेगी वहीं टूर्नामेंट की विजेता बनेंगी। दूसरे सेमीफाइनल में मुख्यातिथि के रूप में रोहतक से एसजीएफआई के सिलक्टर कुलबीर हुड्डा ने शिरकत की और मैन ऑफ द मैच बने जयपुर के अशोक को ट्राफी देकर सम्मानित किया। Khel Samachar Today.
हिसार में मुख्यमंत्री की 137 घोषणाएं पेंडिंग
उपायुक्त ने उन्हें निर्देश दिए कि वे आॅनलाइन विवरण को निरंतर अपडेट करवाएं और जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उसे पेंडिंग की श्रेणी से बाहर निकलवाएं। बैठक में कुछ विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं पाए गए जिस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिए कि ऐसे सभी विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाए।
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लिए कोई समय सीमा तय नहीं : सुभाष बराला
इसके अलावा बराला ने कहा कि जनवरी माह के अंत तक संगठन के चुनाव हो जाएंगे और चुनाव को लेकर प्रक्रिया तेजी से चल रही है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार पूरे पांच साल चलेगी और सरकार को किसी प्रकार का खतरा नहीं है। भाजपा व जजपा अपने अपने चुनावी घोषणा पत्र के साथ आगे बढ़ रही है और प्रदेश विकास की तरफ अग्रसर है।
युवक पर रेप का झूठा केस रद्द
जांच का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए पुलिस शिकायत करने वाली युवती को सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए लेकर गई। वहां पर युवती ने मेडिकल परीक्षण कराने से इंकार कर दिया।
प्रतिदिन हर ग्रामीण को मिले 55 लीटर स्वच्छ जल
इस कार्य में सक्षम युवाओं को शामिल किया जाए। सर्वे के परिणामों को पानी और सीवर के लिए बिलिंग सूचना प्रणाली (बिसवास) के डाटा के साथ मिलान करने पर वैध और अवैध कनैक्शनों की पहचान की जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ऐसे अवैध कनेक्शनों को 31 मार्च, 2020 तक वैध किया जाए।
जेएनयू में छात्र-छात्राओं पर हमले की हो उच्च स्तरीय जांच : भूपेन्द्र हुड्डा
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के साथ धोखा न करे। कांग्रेस शासनकाल के दौरान ही किसानों को बिजली सस्ते रेट पर मिलती थी, लेकिन अब गांव में भारी भरकम बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं, जिससे हर वर्ग परेशान है।
विधानसभा में लगेगी नवनियुक्त विधायकों की क्लास
विधानसभा सदन की अपनी ही गरिमा होती है और इस गरिमा को कैसे कायम रखा जाए
और सदन की कार्यप्रणाली में किस तरह कैसे भाग लिया जाए।


























