विधानसभा में लगेगी नवनियुक्त विधायकों की क्लास

Newly appointed MLAs will start classes in the assembly

विधानसभा में कैसे करें काम, मिलेगी ट्रेनिंग (Haryana assembly)

  •  21 जनवरी को दोपहर बाद शुरू होगा सेशन

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे उद्घाटन

अश्वनी चावला/सच कहूँ चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद (Haryana assembly) नवनियुक्त विधायकों की जल्द ही हरियाणा विधानसभा के सदन में क्लास लगने जा रही है। इस क्लास में विधायकों को सिखाया जाएगा कि कैसे वह सदन की कार्रवाई के दौरान न सिर्फ अपना कार्य करें, बल्कि संवैधानिक तौर पर किस तरीके से संसदीय कार्यों में भाग लें। वर्तमान दौर में सदन में असंसदीय भाषा चिंताजनक बनी हुई है। इसलिए प्रशिक्षण सत्र में विधायकों को समझाया जाएगा कि किस तरह संसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए वह अपनी बात को रखें। प्रशिक्षण सत्र में मौजूदा विधायकों के साथ-साथ सभी मंत्रियों को भी शामिल होने के लिए कहा गया है। क्योंकि इसमें खुद मनोहर लाल खट्टर भी पूरे समय मौजूद रहेंगे।

इस दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे।

हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र की समाप्ति के तुरंत बाद 21 जनवरी को दोपहर बाद यह प्रशिक्षण सत्र शुरू हो जाएगा, जो शाम तक चलने के पश्चात अगली सुबह 22 जनवरी को फिर से शुरू होगा। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे। उद्घाटन के पश्चात वे स्वयं भी इस विशेष सत्र में विधानसभा की कार्यप्रणाली की बारिकियों से रूबरू होंगे। हालांकि 5 साल मुख्यमंत्री रहते हुए वह सदन की कार्यप्रणाली से अच्छी तरह वाकिफ हैं। इस विशेष सत्र के अंतिम दिन 22 जनवरी को शाम 4:00 से लेकर 5:00 के बीच में लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला सभी विधायकों को संबोधित करेंगे और वे ही प्रशिक्षण सत्र का विधिवत् समापन करेंगे।

विधायकों के लिए फायदेमंद होगा प्रशिक्षण सत्र : ज्ञान चंद गुप्ता

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के सभी विधायकों के लिए यह प्रशिक्षण सत्र काफी फायदेमंद होने होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी माध्यम से अगर शिक्षा ग्रहण की जाए तो उसमें कभी भी नुकसान होने की जगह हमेशा ही फायदा होता है। विधानसभा सदन की अपनी ही गरिमा होती है और इस गरिमा को कैसे कायम रखा जाए और सदन की कार्यप्रणाली में किस तरह कैसे भाग लिया जाए। इन सभी मुख्य बिंदुओं को लेकर यह विशेष प्रशिक्षण सत्र होने जा रहा है। जिसमें लोकसभा के दो प्रख्यात संसद सदस्य व खुद लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला भाग लेने के लिए आ रहे हैं। वे अपने अनुभव से विधायकों को संबोधन करने के साथ-साथ ट्रेनिंग भी देंगे।

20 जनवरी से शुरू होगा विधान सभा का विशेष सत्र

  • हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र 20 जनवरी से होने जा रहा है।
  • विधानसभा के विशेष सत्र को डेढ़ दिन में ही समापन किया जाएगा।
  • पहले दिन हरियाणा के राज्यपाल की तरफ से संबोधन करने के पश्चात सदन की अगली बैठक के दौरान विधानसभा का कार्य किया जाएगा।
  • हरियाणा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने बतायाहै।
  •  यह स्पेशल सेशन होने के चलते इस सेशन में कोई ज्यादा कार्य तो नहीं होगा।
  • परंतु जो सरकार की तरफ से कामकाज भेजा जाएगा।
  • उसके संबंध में कोशिश की जाएगी कि डेढ़ दिन के कार्यकाल में ही मुकम्मल कर लिया जाए।
  •  विधानसभा का सत्र खत्म होने के तुरंत पश्चात सभी विधायकों का प्रशिक्षण सत्र शुरू हो जाएगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।