शेयर बाजारों में लौटी रौनक, सेंसेक्स 300 अंक उछला

Stock Market
Stock Market शेयर बाजारों में लौटी रौनक, सेंसेक्स 300 अंक उछला

मुंबई (एजेंसी)। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 167.27 अंक चढ़कर 82,197.25 अंक पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह 319.39 अंक (0.39 प्रतिशत) की तेजी के साथ 82,349.37 अंक पर था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 36.45 अंक की बढ़त में 25,181.95 अंक पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह 97.70 अंक यानी 0.39 फीसदी ऊपर 25,243.20 अंक पर था। आईटी, सार्वजनिक बैंक, एफएमसीजी, फार्मा और रियलिटी सेक्टरों की कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। वहीं, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद सेक्टर में गिरावट रही। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और आईटीसी के शेयर बढ़त में थे। एक्सिस बैंक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान में बने हुये थे।