किरयाना की दुकान में चोरी, नकदी और फोन गायब

Abohar News
किरयाना की दुकान में चोरी नकदी व फोन गायब

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। बीती रात चोरों ने कंधवाला रोड़ नई आबादी के एक किरयाना दुकानदार की दुकान और घर पर उस समय धावा बोला, जब पूरा परिवार छत पर सोया हुआ था। खास बात यह रही कि चोर चोरी (Theft) के लिए सीढ़ी भी अपने साथ ही कहीं से लाए थे जो वे वारदात के बाद घर पर ही छोड़ गए। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

नई आबादी गली नंबर 11 में स्थित शिव किरयाना स्टोर मालिक शिव कुमार ने बताया कि उनकी घर में ही दुकान बनी हुई है। बीती रात वे परिवार सहित घर की छत पर सोए हुए थे तो रात्रि करीब 2 बजे अज्ञात चोर सीढ़ी लगाकर उनकी दीवार फांदकर घर में घुसे और घर में रखे गुलक से 10 हजार रुपए तथा दुकान में घुसकर वहां पर रखी करीब 25 हजार की नगदी तथा एक मोबाईल फोन चुरा ले गए। जब वह सुबह छह बजे उठे तो उन्हें घटना का पता चला जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत सिटी टू की पुलिस को दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है। Abohar News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here