सरसा(सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के रेड रिबन क्लब द्वारा ‘नशा छोड़ो दिवस’ के अवसर पर नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। अभियान के तहत एनएसएस स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. दिलावर सिंह ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जो मानव को ही नहीं उसके पूरे परिवार का ही विनाश कर देता है तथा छात्रों को नशा जड़ से खत्म करने का प्रण दिलाया। इसके उपरांत नशा मुक्ति जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम अधिकारी सतविन्द सिंह जो ने बताया कि नशा निषेध दिवस के रूप में पूरे भारत वर्ष में 20 जून से 26 जून तक युवा वर्गद्वारा नशा छोड़ो अभियान चलाये जा रहे हैं। इसी कडी के तहत आज महाविद्यालय के रैडरिबन कल्ल द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया जिसमें 32 छात्रों ने रैली निकाल कर समाज को जागरूक किया। इस मौके पर सुमित सिंगला, सन्दीप चौधरी, हरचरन सिंह, राहुल ग्रोवर ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















