Shah Satnam Ji Boys School में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा की दहाड़

Shah Satnam Ji Boys School
शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के प्रशासक, अध्यापक एवं छात्र जीती गई ट्रॉफियों के साथ

इंटर हाउस भाषण प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप हाउस बना ओवरऑल चैंपियन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल (Shah Satnam Ji Boys School), सरसा में प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत इंटर हाउस भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इंसां, प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां, समस्त स्कूल स्टाफ व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के लिए अध्यापक सतपाल इन्सां व मुकेश इन्सां ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। यह प्रतियोगिता दो समूहों में करवाई गई। प्रत्येक समूह में आठ-आठ प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के लिए पाँच विषय निर्धारित किए गए। भारतीय शिक्षा प्रणाली: गुण व दोष, पर्यावरण बचाओ, योगा-शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, बाल मजदूरी व बाल अधिकार। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अच्छी तैयारी के साथ भाग लिया। सभी विषयों में प्रतिभागियों ने गहराई से अपने विचार साँझा किए।

यह भी पढ़ें:– ​UK Board Result: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 2023 का रिजल्ट किया घोषित, तनु ने किया टॉप

ज्ञातव्य है कि यह भाषण प्रतियोगिता स्कूल के चार सदनों- शहीद भगत सिंह, शहीद उधम सिंह, महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) व शिवाजी सदन के बीच करवाई गई। समूह तीन में महाराणा प्रताप हाउस के आठवीं कक्षा के नमन इन्सां व अशमीत इन्सां क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहे। शहीद उधम सिंह हाउस से सातवीं कक्षा के नमन इन्सां ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समूह चार में शहीद उधम सिंह हाउस से दसवीं कक्षा के विद्यार्थी अभिषेक इन्सां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाराणा प्रताप हाउस से दसवीं कक्षा के विद्यार्थी इरशाद इन्सां ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

शहीद उधम सिंह हाउस (Shaheed Udham Singh House) के नौवीं कक्षा के विद्यार्थी मोहित इन्सां ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 250 अंक लेकर महाराणा प्रताप हाउस ओवरऑल चैंपियन बना व शहीद उधम सिंह हाउस 200 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां ने सभी विजेता प्रतिभागियों को व्यक्तिगत पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया एवं महाराणा प्रताप हाउस को ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की गई। उन्होंने अपने संबोधन में सभी विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रकट की।