नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा में सोमवार को ‘विकसित भारत बिल्डथॉन’ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बड़े उत्साह के साथ देखा गया। विद्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने देश की प्रगति, नवाचार और तकनीकी उन्नति से जुड़े विचारों को अत्यंत रुचि और ध्यानपूर्वक सुना। अध्यापक प्रदीप जागलान ने बताया कि कार्यक्रम के समापन के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य बलजीत गोयत ने विद्यार्थियों के साथ विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय के उद्घोष के साथ हुआ। Narwana News
यह भी पढ़ें:– बुच्चाखेड़ी के डीलर पर उपभोक्ताओं का राशन डकारने का आरोप