सरसा के छोटे से गांव कुम्हारिया के किसान के बेटे का बेमिसाल कमाल

Sirsa News

सुनील की सफलता पर गांव में खुशी का माहौल

नाथूसरी चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। (Sirsa News) आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने से कोई भी असुविधा आड़े नहीं आ सकती। ग्रामीण क्षेत्रों के युवा मेहनत और लगन के बल सफलता की बुलंदियां हासिल कर गांव व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– पंजाब के खिलाड़ियों के लिए भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान

इसी कड़ी में हरियाणा के अंतिम छोर पर पड़ने वाले गांव कुम्हारिया (सरसा) के किसान राजेन्द्र बैनीवाल के बेटे सुनील बैनीवाल का स्टेट बैंक आॅफ इंडिया में पीओ प्रोबेशनरी अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। गांव के होनहार बेटे का एसबीआई में पीओ के पद पर चयन होने पर गांव में खुशी का माहौल है। सुनील कि सफलता पर पिता राजेन्द्र व माता गुड्डी देवी फूले नहीं समा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सुनील ने 10वीं तक की शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से ग्रहण की। (Sirsa News) फिर रांची से बीटैक की पढ़ाई पूरी की। फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया। एक महीने पहले यूनियन बैंक द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में भी सुनील का चयन हो गया, इसी दौरान बुधवार को एसबीआई द्वारा घोषित पीओ पद के अंतिम परीक्षा परिणाम में चयन हुआ। सुनील की सफलता पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई व ग्रामीणों ने सुनील के माता-पिता को बधाई दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here