रतनपुरा के महात्मा गांधी विद्यालय में लगाए पौधे

Sangaria

सरपंच प्रतिनिधि ने पौधा लगाकर की शुरूआत

संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। रतनपुरा के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में गुरुवार को सामुहिक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। (Sangaria) इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि भीमसेन व उप प्रधान कमला गोदारा ने पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

संगरिया की समाज सेवी संस्था विद्यार्थी कल्याण संस्था एवं रतनपुरा के स्वयंसेवी संस्था मिशन हरित रतनपुरा के सहयोग से अच्छी श्रेणी के पेड़ विद्यालय स्टेडियम में उपलब्ध पर लगाए गए। इनमें आम, कदम्ब गूलर, पिलखन, सहजन फाइकस थार शोभा, शहतूत, धार-शोभा, बांस जैसे कीमती पौधे शामिल है।

पौधों, गमलों और एनवाईए पाइप का खर्च विद्यार्थी कल्याण परिषद ने वहन किया, जबकि अन्य आवश्यक ससाधन मिशन हरित रतनपुरा व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रतनपुरा ने उपलब्ध करवाए। रतनपुरा की विवेकानंद सोसायटी ने अपने सामाजिक सरोकारों को पूर्ण करने की अपनी परंपरा का निर्वाहन करते हुए अभियान में सक्रिय व सराहनीय योगदान किया तथा खड्डौ हेतु मशीन उपलब्ध करवाई। (Sangaria) रीको औद्योगिक क्षेत्र संगरिया में स्थित पारस इंटरप्राइजेज नै पौधों में डालने हेतु 6 बोरी वर्मी कम्पोस्ट उपलब्ध करवाई। पौधरोपण से पूर्व आयोजित लघु समारोह में प्रधानाचार्य गुरमीत सिंह ने सहयोगी संस्थाओं का आभार प्रकट करते हुए उपस्थित नागरिकों का स्वागत किया। उपस्थित ग्रामीणों, विद्यालय स्टॉफ व स्कूली बच्चों ने पौधों की देखरेख का प्रण किया।

इस मौके पर कमला बुडानिया, कमला सारस्वत बलजीत गोदारा अमृतपाल हनुमान मंडा, लखासिंह सिद्धू, अमृतपाल, लेखराम सहारण, सुभाष गोदारा, राहुल बंसल, विशाल सूद, ओम प्रकाश बुडानिया, मंजू ढाका, दयालाराम, साहबराम व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।