ट्रेन में सफर करने वाले विशेष यात्रियों के लिए राहत की खबर

Train

जयपुर। (सच कहूँ न्यूज) ट्रेन में सफर करने वाले दिव्यांगजन के लिए राहत की खबर है। (Train) अब उन्हें लोअर बर्थ के लिए जूझना नहीं पड़ेगा। वे किसी भी क्लास में आसानी से लोअर व मिडिल बर्थ ले सकेंगे। रेलवे न केवल दिव्यांग ही नहीं बल्कि उनके परिजन को भी ये सीटें उपलब्ध कराएगा। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि रेलवे ने दिव्यांगजन के लिए आरक्षित सीटों के कोटे में नया बदलाव किया है। उनके सफर को आरामदायक बनाने के लिए मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में उनके व उनके परिजन के लिए लोअर बर्थ निर्धारित की है।

अब हर क्लास की रिजर्वेशन श्रेणी में लोअर और मीडिल बर्थ सीट उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। दिव्यांगजन के लिए उन ट्रेनों में भी कोटा निर्धारित किया गया है, जिसमें सैकण्ड क्लास सिटिंग या एसी चेयर कार के दो से अधिक कोच होते हैं। इनमें उनके लिए दो सीटों का कोटा आरक्षित किया गया है।

स्लीपर क्लास में 4 सीट होंगी रिजर्व

दिव्यांगजन के लिए स्लीपर क्लास (Train) में चार सीटों का कोटा रहेगा। जिसमें दो नीचे की सीटें रहेंगी और दो मिडल सीटें होंगी। थर्ड एसी में उनके लिए दो बर्थ आरक्षित रहेंगी। जिसमें एक सीट नीचे की और एक मिडिल बर्थ (बीच की सीट) होगी। गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनों में दो बर्थ नीचे की होंगी और दो अपर बर्थ रहेंगी।

इनको किराए में मिलती है रियायत

अस्थि विकलांग, मानसिक रूप से मंद व्यक्ति (जो बिना किसी के साथ सफर नहीं कर सकते हैं) नेत्रहीन व्यक्ति और मूक-बधिर व्यक्ति (जो अकेले या फिर किसी के साथ यात्रा कर सकते हैं)ा घोषित परीक्षा परिणाम में भी सुनील का चयन हो गया, इसी दौरान बुधवार को एसबीआई द्वारा घोषित पीओ पद के अंतिम परीक्षा परिणाम में चयन हुआ। सुनील की सफलता पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई व ग्रामीणों ने सुनील के माता-पिता को बधाई दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।