वांछित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही

ED Raids
ED की रेड, गोविन्द सिंह डोटासरा और हुड़ला की बढ़ सकती है मुसीबत !

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला पुलिस ने एरिया डॉमिनेंस (Area Domination) के तहत वांछित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 177 अपराधियों को गिरफ्तार किया। गुरुवार से शुरू हुई कार्यवाही शुक्रवार सुबह दस बजे तक जारी रही। जिले के विभिन्न पुलिस थानों की कुल 69 टीमों ने दबिश दी। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि मादक पदार्थ (ndps act), शराब तस्कर, अवैध हथियार तस्कर, गिरफ्तारी वारंटी, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, भगौड़े, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी (अजमानतीय अपराधों में), अन्तरराज्य नाकाबंदी, गैंगस्टर व उनके सक्रिय सहयोगियों के खिलाफ विशेष अभियान एरिया डॉमिनेंस चलाया गया। Hanumangarh News

अभियान के तहत गुरुवार से लेकर शुक्रवार सुबह दस बजे तक हनुमानगढ़ जिले के विभिन्न पुलिस थानों की ओर से अपने क्षेत्र के ग्रामवार अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की सूचियां तैयार कर एवं उनकी गिरफ्तारी एवं धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दबिश दी गई। इस विशेष अभियान के तहत 267 पुलिसकर्मियों की गठित कुल 69 पुलिस ने 338 स्थानों पर दबिश देकर 177 अपराधियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अपराधियों में एनडीपीएस एक्ट में 8, आबकारी अधिनियम में 3, आम्र्स एक्ट में 1, अन्य एक्ट में 4, स्थायी वारंटी 98, जघन्य अपराधों में वांछित 4, विभिन्न मुकदमों में वांछित 7 एवं धारा 151 सीआरपीसी में 52 व्यक्ति शामिल हैं। एसपी चौधरी ने बताया कि विभिन्न पुलिस थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर 8 गिरफ्तार अभियुक्तों से 147 किलोग्राम पोस्त, 6 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), 600 ग्राम गांजा बरामद कर 1 स्कॉर्पियो गाड़ी, 1 इनोवा गाड़ी एवं एक मोटर साइकिल जब्त की गई। Hanumangarh News

विभिन्न पुलिस थानों में आबकारी अधिनियम के तहत 5 प्रकरण पंजीबद्ध कर 3 गिरफ्तार अभियुक्तों से 9000 बोतल अंग्रेजी शराब पंजाब निर्मित, 14 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद कर एक ट्रक जब्त किया गया। पल्लू पुलिस थाना में आम्र्स एक्ट के तहत 1 प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार अभियुक्त से एक टोपीदार बन्दूक जब्त की गई। वहीं विभिन्न पुलिस थानों में जुआ अध्यादेश के तहत 1 प्रकरण पंजीबंद कर 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से 865 रुपए बरामद किए गए। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– शहीदों के घरों की पवित्र मिट्टी एकत्रित कर शुरू किया कार्यक्रम