पानी भरते समय नहर में गिरा खेतीहर मजदूर

Agricultural laborers dropped

 डूबने से मौत, दूसरे दिन मिला शव

पल्लू, सच कहूँ न्यूज। खेत में काम करने वाले एक मजदूर पानी भरते समय पैर फिसलने से नहर में गिर गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। शव दूसरे दिन नहर से बरामद हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मामला जिले के पल्लू पुलिस थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार चन्द्रवीर सिंह (53) पुत्र जगमालसिंह राजपूत निवासी बरजागंसर पुलिस थाना भानीपुरा जिला चूरू ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भतीजा त्रिमोहन सिंह (30) पुत्र स्व. रघुवीर सिंह राजपूत निवासी बरजागंसर चूरू गांव झेदासर के पास एक किसान के खेत में मजदूरी करता था। वह खेत में ही रहता था। मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे वह बोतल में पानी भरने के लिए झेदासर के पास से निकलने वाली चौधरी कुम्भाराम आर्य लिफ्ट नहर से पानी भर रहा था। एक बोतल भरने के बाद दूसरी बोतल भरने लगा तो अचानक जिस जगह पर पैर रखा हुआ था उसके नीचे की मिट्टी फिसल गई।

इससे त्रिमोहन सिंह नहर में गिर गया। उसकी डूबने से मौत हो गई। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे त्रिमोहन का शव गिरने की जगह से करीब पांच सौ मीटर दूर झेदासर फाटा पुलिया के पास मिला। पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग दर्ज की। जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल कैलाश चन्द्र ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।