‘प्रदेश में सुरक्षित नहीं बहू-बेटियां, प्रशासन बना पंगु’

'Not safe in the state, daughters and daughters,

थानागाजी के मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल

 दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग का राज्यपाल के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़, सच कहूँ न्यूज। अलवर जिले के थानागाजी इलाके में पति के सामने महिला से हुए गैंग रेप के मामले में देरी से मुकदमा दर्ज करने के प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में वीरवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट पर रोष प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। कलक्टर जाकिर हुसैन से मिले भाजपा कार्यकतार्ओं का कहना था कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था बहुत ही चिंता का विषय है। प्रदेश में विगत पांच माह के कांग्रेस शासन के दौरान घटित आपराधिक घटनाएं, महिला उत्पीड़न व दुष्कर्म की ह्रदय विदारक घटनाएं प्रदेश को ही नहीं अपितु पूरे देश को शर्मसार करने वाली हैं। पूरे प्रदेश में ऐसा कोई शहर-कस्बा नहीं बचा जहां पर इस प्रकार की घटनाओं को अपराधी बेखौफ अंजाम नहीं दे रहे हों।

उदयपुरवाटी में 25 दिन में दुराचार की 10 घटना, अलवर जिले के थानागाजी में 26 अप्रेल को एक विवाहिता से पति के सामने ही सामूहिक दुराचार की घटना, थानागाजी में ही 7 मई को दोबारा सामूहिक दुराचार की घटना, जोधपुर में महिला शिक्षक पर तेजाब फैंकने की घटना बहुत ही निंदनीय है। इससे प्रतीत होता है कि प्रदेश में सरकार व प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है, अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो चुका है और अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम देकर निडर घूम रहे हैं। प्रदेश में बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। प्रशासन पंगु बना हुआ है। जिलाध्यक्ष बिश्नोई ने कहा कि अलवर जिले के थानागाजी में 26 अप्रैल को हुई विभत्स हैवानियत वाली घटना प्रदेश के लिए बहुत ही शर्मनाक व दर्दनाक है।

खेद है कि ऐसी घिनौनी घटना कारित होना तथा पुलिस प्रशासन की ओर से 11 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं करना पुलिस प्रशासन की मन: स्थिति दशार्ता है। उन्होंने मांग की कि इस मामले में फरार चल रहे शेष सभी आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा व आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर पार्षद राजेश कड़वासरा, कालूराम शर्मा, सुरेश धमीजा, गुरदीप सिंह बराड़, राजेश पंवार, राजेश मदान, अमित सहू, राजेन्द्र चौधरी, जसपाल सिंह, विकास पारीक, संजय पंवार, पवन श्रीवास्तव, जुगल किशोर गौड़, दीपक खाती, मोहन चंगोई आदि मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।