अगले तीन दिन हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को ‘कंपकंपाएगी ठंड’

shivering cold sachkahoon

मनाली और शिमला में पारा शून्य से नीचे

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले तीन दिनों के दौरान शीत लहर तथा घने कोहरे और कहीं-कहीं बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले दो दिन घने कोहरे तथा शीत लहर के आसार हैं तथा 18 जनवरी को शीत लहर तेज होने की संभावना है। पिछले चौबीस घंटों में अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, अंबाला सहित कुछ स्थानों पर घना कोहरा रहा, जो दिन चढ़ने के साथ छंट गया। क्षेत्र में हिसार, करनाल और पटियाला सबसे ठंडे स्थान रहे, जहां न्यूनतम पारा तीन डिग्री रिकार्ड किया गया। अंबाला, आदमपुुर, बठिंडा और गुरदासपुर का पारा क्रमश: चार डिग्री, चंडीगढ़, सरसा, लुधियाना, हलवारा, फरीदकोट का पारा क्रमश: पांच डिग्री रहा। नारनौल सात डिग्री, रोहतक, भिवानी और अमृतसर का पारा सात डिग्री, गुड़गांव आठ डिग्री रहा।

हिमपात के बाद हिमाचल में कड़ाके की ठंड

हिमाचल प्रदेश में शुष्क, कोहरे और बफीर्ली ठंड का मौसम थमने का नाम नहीं ले रहा हैै, जिससे राज्य में न्यूनतम तापमान लगातार गिरने कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। वीरवार को पर्यटन स्थल मनाली और शिमला का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है। मनाली का न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री नीचे और शिमला शून्य से 0.2 डिग्री नीचे रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री कम रहा। इसी प्रकार पर्यटक स्थल कुफरी शून्य से 1.8 डिग्री नीचे रहा। लाहौल-स्पीति में केलांग और काजा सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 7.9 डिग्री से 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया इसी प्रकार बिलासपुर, ऊना और हमीरपुर में कोहरे के कारण तड़के वाहनों का आवागमन बाधित रहा, लेकिन दिन के बाकी हिस्सों में धूप मुख्य रूप से रही। भीषण शीत लहर का सामना कर रहे मनाली शहर में पानी के पाइपों के जमने से आंशिक रूप से आपूर्ति बाधित हुई। शिमला, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले में आधा दर्जन शहरों में पारा शून्य से नीचे या शून्य पर चला गया है। जिससे सुबह तड़के वाहनों और यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

20 दिसंबर से राजस्थान में बढ़ेगी ठंड

राजस्थान में दिसंबर में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड ने अब तक दस्तक नहीं दी है। पिछले तीन साल में यह पहला मौका है, जब प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में बर्फ देखने को नहीं मिली है। शेखावाटी इलाके में पड़ने वाली ठंड भी सामान्य है। कोहरे से लिपटे रहने वाले शहरों में मौसम साफ है। मौसम विभाग की मानें तो 20 दिसंबर बाद कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरू होगी। कुछ स्थानों पर बर्फ भी जम सकती है।

शीतलहर चेतावनी

दिनांक 17 दिसंबर से न्यूनतम एवं अधिकतम अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज होने की प्रबल संभावना है | 17 से 20 दिसंबर 2021 के बीच अलवर, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर,चूरू,हनुमानगढ़,जैसलमेर,श्रीगंगानगर एवं नागौर जिले में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है | दिनांक 18-19 दिसंबर 2021 के दौरान बीकानेर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, सीकर एवं चूरू जिलों में कहीं-कहीं पर पाला (GROUND FROST) पड़ने के साथ अति शीतलहर (SEVERE COLD WAVE) भी चलने की संभावना है | 17 दिसंबर प्रातः के समय झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिलों में कहीं कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है|

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।