हमसे जुड़े

Follow us

17.4 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home विचार सम्पादकीय वेश्याओं के स...

    वेश्याओं के साथ अमानवीय व्यवहार

    Inhuman treatment with prostitutes
    देश के राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने वेश्याओं को अन्य नागरिकों के सामान सरकारी सुविधाएं देने के लिए राज्य सरकारों को एडवायजरी जारी की है। प्रत्येक व्यक्ति को राशन कार्ड, आधार कार्ड सहित बराबर सुविधाएं मिलनी चाहिए। यह उनका मानवीय व कानूनी अधिकार है लेकिन मानव अधिकार आयोग ने जिस प्रकार वेश्याओं के लिए ‘असंगठित मजदूर’ का दर्जा देने की मांग उठाई है, यह उचित नहीं है। भारतीय चिंतन में वेश्यावृति के लिए काली दुनिया, नरक जैसे शब्दों का जिक्र किया जाता है, कोई महिला बचपन से ही वेश्या नहीं बनना चाहती और न ही यह कोई रोजगार है। इस काली दुनिया में जीवन व्यत्तीत कर रही लाखों महिलाएं मजबूरन या किसी साजिश के तहत फंसी हुई हैं , लेकिन व्यवस्था की क्रूरता ने उनसे उनके मनुष्य होने का अधिकार भी छीन लिया है। ये महिलाएं उम्र भर सम्मानजनक परिवारिक जीवन जीने के लिए तरस जाती हैं।
    देश में कई बार वेश्याओं को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए उन्हें घर वापिस भेजा गया लेकिन साजिशकर्ता उन्हें इस धंधे से मुक्त नहीं होने दे रहे। वेश्याओं को असंगठित मजदूरों का दर्जा देने का सुझाव घातक होने के साथ-साथ वेश्याओं को इस धंधे से छुटकारा दिलवाने की उम्मीदों पर भी पानी फेर सकता है। सबसे आवश्यक है कि इस धंधे की दलदल में फंसी महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में लाया जाए। वेश्यावृत्ति से मुक्ति ही हमारा संकल्प व उद्देश्य होना चाहिए। देश की 80 करोड़ जनसंख्या को सस्ता अनाज सहित पेंशन की सुविधाएं मिल रही हैं। देश की अर्थव्यवस्था विश्व में अग्रणी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना काल में वेश्याओं को राशन मुहैया करवाने का निर्णय लिया था, ऐसे प्रयास समस्या का समाधान निकालते हैं।
    यदि सरकारें कोरोना काल के बाद भी इन महिलाओं को अनाज व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाए तब इन महिलाओं को इस दलदल से मुक्ति मिल सकती है। महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अनाज व अन्य सुविधाएं देना सरकार व समाज के लिए कोई बड़ी बात नहीं। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने वेश्यावृत्ति के खिलाफ मुहिम चलाकर दो दर्जन के करीब लड़कियों को वेश्यावृत्ति से मुक्ति दिलाई एवं उनकी योग्य लड़कों के साथ शादी करवाई है। सरकारों की नीयत सही हो तो इस क्षेत्र में अन्य सुधारक व प्रभावशाली कदम उठाए जा सकते हैं। वेश्यावृत्ति समाज पर कलंक है, जिसे मजदूरी कहना बुराई को वास्तविक बनाना है।

     

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।