हमसे जुड़े

Follow us

12.9 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home राज्य पंजाब लोगों को हर स...

    लोगों को हर समय हादसा घटित होने का सता रहा डर

    People are afraid of the accident happening all the time

    लोगों के लिए सुविधा व किसान के लिए मुसीबत बना रेलवे का अंडर ब्रिज

    • किसान ने कहा, हादसे का जिम्मेदार मैं नहीं रेलवे खुद होगा

    फिरोजपुर(सच कहूँ/सतपाल थिन्द)। लोगों के सफर को निर्विघ्न जारी रखने के लिए रेलवे की ओर से रेलवे ट्रैकों से फाटकों को हटाकर जरूरत अनुसार ओवरब्रिज या अंडर ब्रिज का निर्माण करवाया जा रहा है, जहां लोग फाटकों पर खड़े हो रेल निकलने तक इंतजार करना पड़ता था अब लोग बिना रुके ओवरब्रिज या अंडर ब्रिज द्वारा रेलवे ट्रैक पार कर अपनी, मंजिलों की तरफ बढ़ते रहते हैं। फिरोजपुर -फाजिल्का की ओर जाते रेलवे ट्रैक से रेलवे की ओर से कई अंडर ब्रिज बनाए गए हैं परंतु गांव कोहर सिंह वाला के पास रेलवे की तरफ से बनाया अधूरा अंडर ब्रिज जहां लोगों के लिए सुविधा बना वहीं ही एक किसान के लिए यह अंडरब्रिज सिरदर्दी बना हुआ है क्योंकि जब भी उक्त किसान अपनी फसल को पानी लगाता है तो सारा पानी खेत में से निकल कर अंडर ब्रिज में आ जाता है।

    रोष जताते किसान जसविन्दर सिंह ने बताया कि ब्रिज के ठेकेदार की ओर से ब्रिज के बीचोंबीच एक आरजी रास्ता निकाल कर उसे पक्का नहीं किया गया। जब वह अपने खेत को पानी लगाता है तो रास्ता कच्चा के होने के कारण मिट्टी साथ चली जाती हैं और सारा पानी खेत में से निकल कर अंडर ब्रिज में जमा हो जाता है। किसान ने बताया कि सारा पानी निकलने कारण एक तो उसकी फसल का नुक्सान हो रहा है वहीं दूसरा यदि उसके खेतों में से अधिक पानी निकल कर यहां से निकलने वाले किसी राहगिर के साथ कोई हादसा घटता है तो इसका जिम्मेवार रेलवे खुद होगा, जिस कारण किसान ने रेलवे से मांग करते कहा कि इस ब्रिज की तरफ जल्द ध्यान के इस का रहता काम पूरा करवाया जाये।

    •  बजट की कमी कह ठेकेदार ने झाड़ा पल्ला, अधिकारी कहते नहीं है बजट की कमी

    जब इस संबंधी ठेकेदार दीपक के साथ बातचीत की तो उन्होंने बताया कि बजट की कमी कारण रहते कच्चे ब्रिज को पक्का नहीं किया जा सका। जब बजट आ जाएगा तो अधूरे रहते ब्रिज को पक्का कर दिया जायेगा परन्तु इस इस सम्बन्धित रेलवे अधिकारी अनुरग कुमार के साथ बातचीत की तो उन्होंने बताया कि बजट की कोई कमी नहीं फिर भी जो कमी है को इसे ध्यान में लेकर ठीक करवाया जायेगा।

     

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।