रामचंद्रन और बत्रा ड्रामे की ‘हैप्पी एंडिंग’

नयी दिल्ली:  भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) के अध्यक्ष एन रामचंद्रन और हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा के बीच लंबे समय से चले आ रहे मतभेदों का आज पटाक्षेप हो गया और दोनों ने अपने मनमुटाव को भुलाते हुये हाथ मिला लिया।
रामचंद्रन और बत्रा ने बुधवार को हस्ताक्षर किया हुआ संयुक्त बयान जारी कर अपने सभी मतभेदों का सौहार्दपूर्ण समझौता होने की घोषणा की।
दोनों ने एक स्वर में कहा “ हम सभी आरोपों , शिकायतों और किसी भी तरह के कानूनी विवादों को वापिस लेने पर सहमत हो गये हैं और भविष्य में मिलजुल कर भारत में ओलंपिक आंदोलन तथा अन्य खेलों को मजबूत करने के लिये काम करेंगे। (वार्ता)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here