लुधियाना में स्कूल बस और पंजाब रोडवेज की टक्कर

Ludhiana Road Accident
हादसाग्रस्त वाहन और अस्पताल में उपचाराधीन स्कूली बच्चे।

यात्रियों समेत 15 बच्चे घायल, अस्पताल में भर्ती, तेज रफ्तार के कारण हादसा

जगराओं। (सच कहूँ/जसवंत राय) लुधियाना में स्कूल बस और पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) जगराओं डिपो की बस में टक्कर हुई है। जिसमें यात्रियों समेत 15 बच्चे घायल हो गए। स्कूल बस में करीब 30-35 छात्र मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सरकारी बस और स्कूल बस तेज रफ्तार में थी। इस कारण दोनों ड्राइवरों से बस संभली नहीं और भिड़ंत हो गई। ये हादसा शेरपुर चौक नजदीक सिटी पैलेस के सामने हुआ है। पंजाब रोडवेज बस मोगा की ओर से आ रही थी। पंजाब रोडवेज बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें:– नकली सामान और तेल बनाने वाले के खिलाफ पर्चा दर्ज

ये बस स्क्रेड हार्ट स्कूल की बताई जा रही है। घायल छात्रों को जगराओं के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। कई बच्चों को डीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है। बच्चों ने बताया कि उन्हें स्कूल से छुट्टी हुई थी। स्कूल के नजदीक ही लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर सड़क बन रही थी। इस कारण सभी वाहन एक लाइन से चल रहे थे। पीआरटीसी बस (PRTC Bus) तेज रफ्तार में थी। इस कारण आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ड्राइवर भी गंभीर रुप से घायल है। वहीं सरकारी बस में सवार यात्री भी घायल हुए हैं।

Ludhiana Road Accident

छात्रों की चीख पुकार सुनते ही तुरंत राहगीरों ने गाड़ियां रोक ली। लोगों ने घायल बच्चों को बस के बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि जो बच्चे बस की आगे वाली सीटों पर बैठे थे उन्हें अधिक चोट आई है। बच्चों को लोगों ने प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद मौके पर एंबुलेंस (Ambulance) बुलाई, लेकिन घायलों की हालत नाजुक देख लोग खुद ही बच्चों और ड्राइवर को निजी गाड़ियों में अलग-अलग अस्पतालों में ले गए। घटना स्थल पर जगराओं की पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने हादसे के कारण लगे ट्रैफिक जाम को खुलवाया। मामले की पड़ताल की जा रही है। घायल बच्चों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here