Haryana-Punjab, NCR, UP के लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, इतने दिन बारिश के आसार

Haryana-Punjab-up-Weather-Today
हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर में मौसम विभाग की चेतावनी

संदीप सिंहमार।
हिसार।
गर्मी से झुलस रहे उत्तर भारत को राहत मिलने (Haryana-Punjab, up, delhi Weather Today) वाली है। विशेषकर हरियाणा, राजस्थान, पंजाब दिल्ली एनसीआर व उत्तरप्रदेश में 16 मई मंगलवार को दोपहर बाद पहले धूलभरी आंधी चलेगी। धूल भरी आंधी के लिए भारत मौसम विभाग व चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। उसके बाद 16 मई की रात से लेकर 18 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान संपूर्ण उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिलेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पूरे क्षेत्र में बादलवाई छाई रहेगी। बीच-बीच में हल्की बारिश की भी संभावना बनी रहेगी। हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। इन 3 दिनों के दौरान दिन व रात्रि के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं बारिश की वजह से ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी।

अब तक 40 डिग्री पर अटका का दिन का तापमान | Haryana & Punjab Weather Today

कल से चाहे गर्मी से राहत मिलने वाली है। लेकिन सोमवार को भी गर्मी की तपिश उसी रूप में बनी रही। हिसार का तापमान पिछले 4 दिनों से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही अटका हुआ है। रविवार रात्रि की रात का तापमान जहां 23.5 डिग्री सेल्सियस पर रहा। वहीं सोमवार को दिन में हिसार का तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात्रि का तापमान बढ़ने से लोगों की गर्मी में बेचैनी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब पश्चिमी विक्षोभ के असर से राहत जरूर मिलेगी।

19 मई से गर्मी फिर दिखाएंगे अपने तेवर|  UP Weather Today

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 3 दिनों तक बेशक हरियाणा सहित राजस्थान में दिल्ली एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी होगी लेकिन इसके तुरंत बाद 19 मई की सुबह से गर्मी एक बार फिर अपने तेवर दिखाएगी। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार 19 मई से मौसम आमतौर पर खुश्क बना रहेगा। इस दौरान दिन के तापमान में पहले से भी अधिक बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। 19 मई के बाद प्रदेश में फिर से लू चलेंगी। वहीं उत्तर प्रदेश में 16-17 मई यूपी के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों में तेज गरज के साथ सतही हवाएं चलेगी।

मौसम पूवार्नुमान | Haryana & Punjab Weather Today

हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 18 मई तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में 16 मई दोपहर बाद मौसम में बदलाव होने व धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है तथा 16 मई रात्रि से 18 मई के दौरान बीच-बीच में आंशिक बादलवाई तथा कहीं-कहीं पर हवाएं व गरजचमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। जिससे राज्य में इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है। परंतु 19 मई से फिर से मौसम आमतौर पर खुश्क रहेगा।

पंजाब में मिलेगी गर्मी से राहत

मौसम विभाग ने पंजाब के कुछ क्षेत्रों में 16 मई से तीन दिन के लिए हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा सोमवार को पंजाब भर में तेज गरज व चमक के साथ धूल भरी आंधी चलेगी। विभाग के मुताबिक इसके असर से तापमान में अगले तीन दिन के दौरान दो डिग्री गिरावट होने की संभावना है।

डॉ मदन खीचड़
विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार