‘हमें पढ़ाने दो’ सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षक उतरे सड़कों पर

Anupgarh News
विधायक संतोष बावरी को सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शन कर विधायक संतोष बावरी को सौंपा ज्ञापन | Anupgarh News

अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेशव्यापी आह्वान पर सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में ‘हमें पढ़ाने दो’ मुहिम के तहत शिक्षकों को बीएलओ सहित गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्ति, अध्यापक स्थानांतरण व पदोन्नति आदि मांगों को लेकर भारी संख्या में शिक्षक उपशाखा अध्यक्ष साहबराम बीरड़ा के नेतृत्व में सभी शिक्षक पंक्तिबद्ध होकर ढोल नगाड़ों के साथ तथा नारेबाजी-प्रदर्शन करते हुए स्थानीय विधायक संतोष बावरी के आवास पर पहुंचे। Anupgarh News

शिक्षकों ने विधायक को संगठन के आन्दोलन से अवगत करवाते हुए बताया कि 23 मई से 30 मई तक सम्पूर्ण राजस्थान भर से शिक्षक बीकानेर निदेशालय पर महापड़ाव में शिक्षकों की विभिन्न मांगों यथा हमें पढ़ाने दो मुहिम के तहत शिक्षकों को बीएलओ सहित गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्ति, अध्यापक स्थानांतरण व पदोन्नति आदि मांगों को लेकर एकत्रित हुए थे, जहां शिक्षा मन्त्री द्वारा संगठन को वार्ता हेतु आमंत्रित कर सभी वाजिब मांगों को शीघ्र ही मानते हुए महापड़ाव को समाप्त करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन उसके बाद आज दिनांक तक सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। Anupgarh News

बीरडा ने बताया कि राजस्थान का शिक्षक आक्रोशित है तथा सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में सड़कों पर उतरकर विरोध करने को मजबूर है। शिक्षकों की इन वाजिब मांगों को विधायक महोदया ने सुना और संगठन की आवाज सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में गुरदीप सिंह घुम्मन, सुख लाल गोदारा, ओम प्रकाश खिलेरी, आत्माराम सेवटा, लखविंदर सिंह सैनी, अक्षय झुरिया, सुनील बावरी, प्रदीप मांझू, इकबाल सिंह मान,राजेश मीणा, कुलदीप सिंह, शिवराज सिंह, अजय स्वामी, राजेंद्र यादव, कृष्ण स्वामी आदि उपस्थित थे। Anupgarh News

यह भी पढ़ें:– घग्घर नदी का पानी पहुंचा भेड़ताल, पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर वापिस भारत आता है पानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here