हमसे जुड़े

Follow us

12.8 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home सरसा शाह सतनाम जी ...

    शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल-कॉलेज एवं बॉयज कॉलेज में मनाया अध्यापक दिवस

    Sirsa News
    शिक्षक दिवस पर केक काटती शाह शतनाम जी गर्ल्स स्कूल एवं कॉलेज प्रिंसीपल व स्टाफ मैंबर

    छात्राओं ने प्रिंसीपल सहित समस्त स्टाफ सदस्यों का तिलक लगाकर किया स्वागत

    सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह शतनाम जी गर्ल्स स्कूल में वीरवार को अध्यापक दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोललास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम बच्चों ने स्कूल प्राचार्या डा. शीला पूनिया, वाइस प्रिंसिपल सीमा छाबड़ा सहित सभी अध्यापिकाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। उसके बाद ढोल नगाड़े के साथ सभी टीचर्स को बच्चे मुख्य मंच तक लेकर आए। स्कूल प्राचार्या ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद बच्चों ने स्वागत गीत गाया और टीचर्स के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। सभी टीचर्स की बच्चों ने विभिन्न गेम करवाई और सभी अध्यापिकाओं ने मॉडलिंग का भी आनंद लिया। Sirsa News

    प्रोग्राम के अंत में प्राचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने बच्चों को बताया कि अध्यापक दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में मनाया जाता है। वह देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और देश के दूसरे राष्ट्रपति थे। उनको 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया। प्राचार्या ने बताया कि किस तरह एक बार बच्चे उनका जन्मदिन मनाने गए तो उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन सभी अध्यापकों को समर्पित है, इसलिए 1962 से आज तक 5 सितंबर को अध्यापक दिवस मनाया जाता है। डा. शीला पूनिया ने बताया कि उनके शिक्षक डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां है जो दुनियावी शिक्षा के साथ-साथ रूहानियत की शिक्षा भी देते है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी दुनिया के बेस्ट टीचर है। इस दौरान सभी ने केक काटकर पूज्य गुरु जी को टीचर्स डे की बधाई दी।

    सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती देती नन्ही छात्राएं।

    बॉयज कॉलेज में छात्रों ने शिक्षकों को दिया सम्मान | Sirsa News

    शाह सतनाम जी बॉयज़ कॉलेज में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित किया और उन्हें उपयुक्त उपाधियाँ प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने शिक्षकों के महत्तव पर प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षक छात्रों के जीवन को गढऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्रों को अपने शिक्षकों का सम्मान करने और उनके मार्गदर्शन का पालन करने की प्रेरणा दी।

    शिक्षक दिवस पर केक काटते कॉलेज प्रिंसीपल व स्टाफ।

    सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को ईलाही नारा लगाकर अध्यापक दिवस की बधाई दी। इसके बाद छात्रों ने अपने शिक्षकों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई उपाधियाँ प्रस्तुत की। इन उपाधियों में शिक्षकों के व्यक्तित्व, शिक्षण शैली और योगदान को ध्यान में रखा गया था। समारोह के दौरान छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इनमें संगीत, नृत्य और वाद्य यंत्र प्रदर्शन शामिल थे। छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मनोरंजन किया। समारोह के अंत में सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। डॉ.दिलावर सिंह ने शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य व विद्यार्थियों के द्वारा किए गए समारोह के सफल आयोजन के लिये धन्यवाद दिया। Sirsa News

    Teacher Day: शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर संगठन के सेवादार राजेन्द्र सिंह इन्सां को राष्ट्रपति ने …

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here