सेल्फी लेते किशोर की मौत, टंकी से नीचे गिरा

Jaipur News
सांकेतिक फोटो

कबूतरों संग खींच रहा था फोटो, सीढ़ी टूटने से हादसा | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। Abohar News: अबोहर के थाना बाहाववाला अंतर्गत गांव शेरेवाला में सेल्फी के चक्कर में एक 16 वर्षीय किशोर की जान चली गई। मृतक किशोर अपने माता पिता की इकलौती संतान था। उसकी मौत से परिवार में हा हाकार मचा है। Abohar News

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम गांव कुलार निवासी 16 वर्षीय अंकित सेल्फी लेने के लिए गांव में बनी पुरानी व जर्जर वाटर वर्क्स के अंदर स्थित जर्जर टंकी पर चढ़ गया। उसके साथ एक अन्य युवक भी था। अंकित टंकी पर खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था कि अचानक सीढ़ियां टूटने से 100 फुट ऊपर से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। गांव वालों ने तुरंत मामले की जानकारी शेरेवाला के सरपंच संदीप भादू को दी।

अपने माता पिता की इकलौती बेटा था | Abohar News

मृतक के परिजनों ने इस संबंध में किसी प्रकार की कोई पुलिस कार्रवाई नहीं कराई। मृतक अपने माता पिता इकलौता बेटा था। सरपंच संदीप भादू ने बताया कि करीब सात बजे कुलार निवासी अंकित व उसके साथ कोई उनका भाई आया हुआ था तो अंकित अचानक वाटर वर्क्स के अंदर स्थित जर्जर हाल हो चुकी पानी वाली टंकी के ऊपर कबूतरों के साथ सेल्फी लेने के लिए चढ गया। अचानक टंकी की सीढ़ियां टूटने के कारण वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सरपंच ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासन व विभाग से मांग की हुई है कि वाटर वर्क्स की काफी जर्जर हो चुकी इस टंकी तो ध्वस्त कराया जाए, लेकिन विभाग ने आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Bribe: एएसआई 4500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here