अंबाला में आग की भेंट चढ़ी 10 एकड़ की तूड़ी

Ambala News
अंबाला में आग की भेंट चढ़ी तूड़ी

अंबाला। हरियाणा के अंबाला जिले में बराड़ा के गांव बिंजलपुर के खेत में लगा तूड़ी (Ambala News) का ढेर आग की भेंट चढ़ गया। पूरी तूड़ी जलकर राख हो गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंच आग लगने के कारणों की जांच की। जानकारी के मुताबिक, बिंजलपुर निवासी किसान अरुण त्यागी ने 10 एकड़ की तूड़ी बनवाकर बांधने के लिए खेत में ढेर लगाया हुआ था।

यह भी पढ़ें:– कैनाल में पानी कम होने से किसानों में आक्रोश

शनिवार दोपहर अचानक अज्ञात कारणों से तूड़ी में आग लग गई, जिसकी सूचना (Ambala News) गांव के युवक अरविंद राणा ने किसान अरुण त्यागी को दी। अरुण त्यागी ने बताया कि पहले बेमौसम बारिश होने से पकी हुई फसल प्रभावित हुई। किसी न किसी तरह जब फसल कटवाई तो फिर बारिश हो गई। जब खेत में खड़े फाने सूखे तो हजारों रुपए खर्च करके तूड़ी बनवाई, लेकिन अब कूप बंधवाने की तैयारी थी, लेकिन ऐन मौके पर आग लग गई। किसान ने बताया कि उसके पास 5-6 पशु हैं। तूड़ी में आग लगने से पशुओं के लिए चारे का संकट गहरा गया है। अब चारे के लिए और तूड़ी खरीदनी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here