कैनाल में पानी कम होने से किसानों में आक्रोश

Sri Ganganagar News
पानी की मांग को लेकर नारेबाजी करते किसान

प्रशासन ने दिया किसानों को आश्वासन | Sri Ganganagar News

  • गंग कैनाल क्षेत्र में नरमा की पूरी बिजाई करवाने के लिए पंजाब से पूरा पानी लेगे 

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जिले में नरमा की फसल की बिजाई के समय (Sri Ganganagar News) पंजाब से गंग कैनाल में पानी की मात्रा काफी कम होने पर किसानों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रोड पर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल किसान संगठनों के प्रतिनिधियों तथा किसानों ने आज इस मसले को लेकर बैठक की। बैठक के पश्चात किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट कि और कूच कर दिया।

यह भी पढ़ें:– किशोरी के अपहरण का मामला, पुलिस ने आरोपी युवक को किया राउंडअप

आज शनिवार का अवकाश होने के बावजूद काफी संख्या में इकट्ठे हुए किसानों ने कलेक्ट्रेट पर धरना लगा दिया।जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने धरना स्थल पर किसानों के बीच आकर आश्वस्त किया कि पंजाब से नियमित रूप से पूरा पानी लेकर नरमा की बिजाई करवाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। किसानों की मांग पर सहमति व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी 20 मई तक गंग कैनाल में पानी की पर्याप्त मात्रा लेने के लिए जल संसाधन विभाग के उच्चाधिकारियों से बातचीत की गई है।

फसलों की खरीद में आ रही मुश्किलों से कलेक्टर को कराया अवगत

उन्होंने आश्वस्त किया है कि राजस्थान-पंजाब सीमा पर स्थित गंग कैनाल के खखां हैड पर कम से कम 2000 क्यूसेक पानी लिया जाएगा। किसी भी किसान की पानी की बारी पिटने नहीं दी जाएगी। किसान सभा के जिलाध्यक्ष कालूराम थोरी ने फसलों की सरकारी खरीद में आ रही मुश्किलों को लेकर कलेक्टर को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बारदाने के अभाव में किसान की फसल नही बिक रही है। वहीं राजफैड ने खरीद के बीच में नए अड़ंगे लगाकर किसानों को परेशान कर रहा है। किसान नेता रविन्द्र तरखान ने रिडमलसर में व्यापारियों के धरने का हवाला देते हुए कहा कि पूरे जिले में बारदाना, उठाव व भंडारण की व्यवस्था का सुदृढ़ किया जाए।

किसान संघर्ष समिति के संयोजक अमरसिंह बिश्नोई, किसान आंदोलन के रमन रंधावा व भारतीय किसान यूनियन के जिला संयोजक संदीपसिंह पंजाब से नहर में प्रदूषित पानी आने और गेहूं की सरकारी खरीद में कटौती किए जाने के मुद्दे उठाए। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल व जिला कलेक्टर के मध्य हुई वार्ता में गंग कैनाल में 20 मई तक निर्धारित हिस्से के मुताबिक पानी लेने, किसी किसान की बिजाई प्रभावित नही होने देने तथा किसी भी किसान की लगातार पानी की दो बारियां खाली नहीं जाने देने पर सहमति बनी।

सरसों के लिए बारदाना सोमवार तक उपलब्ध करवाने का आश्वासन

इसके अलावा सरसों के लिए बारदाना सोमवार तक उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया। भविष्य में गंदे पानी के फ़्लैश आउट के नाम पर गंग कैनाल में पंजाब से पानी की बंदी नहीं ली जायेगी, यह भी आश्वासन दिया गया। पंजाब क्षेत्र में वहां के किसानों द्वारा धान बिजाई के समय गंग कैनाल में पीछे पानी चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए जिला कलेक्टर ने कहा कि वे पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख को साथ लेकर पंजाब क्षेत्र का दौरा करेंगे। उन्होंने सरसों की सरकारी समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद की सीमा 25 क्विंटल से 40 किवंटल करने के लिए राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया।

वार्ता में माकपा के पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल, श्योपत मेघवाल, कालूराम थोरी, गुरचरणसिंह मौड़, केवल सिंह, रविन्द्र तरखान, अमतेंद्रसिंह क्रांति, मनिंदरसिंह मान, रमन रंधावा, शमशेर सिंह बराड़, गुरमीत कंडियारा, संदीप सिंह कैराचक, बलवीरसिंह, रमेश पूनिया, रिशपाल सिंह पन्नू, अमरसिंह बिश्नोई, रामकुमार दौलतपुरा, दलवीरसिंह, पवन बिश्नोई, नक्षत्रसिंह बुट्टर, गुलाबसिंह, लखविंद्र सिंह, मंदरसिंह, गुरविंदरसिंह, गुरसेवक ग्रेवाल, राजेंद्रसिंह, दलीप सहारण, वीरेंद्रसिंह, परविंदर सिंह, सतनाम दास, रिशपाल सिंह, गुरजीतसिंह, भूपेंद्रसिंह, लीलाधर शर्मा, गुरपालसिंह हरनोली सहित अन्य मौजूद रहे।