पीएसी कैम्प की दस बीघा भूमि को कराया गया कब्जामुक्त

Kairana News
Kairana News: पीएसी कैम्प की दस बीघा भूमि को कराया गया कब्जामुक्त

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने पीएसी कैम्प की दस बीघा भूमि को कब्जामुक्त कराया है। इस दौरान भूमि पर किये गए अतिक्रमण को प्रशासन ने जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। शनिवार को राजस्व व पुलिस विभाग की टीम एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के ऊंचागांव में पहुंची। जहां पर टीम ने पीएसी कैम्प की भूमि पर किये गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही शुरू की। टीम ने मौके पर बने कमरे व खोर आदि को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया। Kairana News

प्रशासन ने करीब दस बीघा भूमि को कब्जामुक्त कराया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी श्यामसिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे। वहीं, एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव का कहना है कि ऊंचागांव में पीएसी कैम्प की खसरा संख्या-177,178 व 180 में स्थित करीब दस बीघा भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया था, जिसे हटवाया गया है। पीएसी के अधिकारियों द्वारा पत्राचार के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया था, जिसके बाद नियमानुसार यह कार्यवाही की गई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Truck Overturned: झाड़खेड़ी में सड़क पर पलटा गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक