गुरुद्वारे पर कब्जे को लेकर तनाव, पुलिस तैनात

Rewari
फसल की खरीद को लेकर किसानों व पुलिस की नोक-झोक सांकेतिक फोटो

फतेहाबाद (विनोद शर्मा)। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के जाखल खंड के चांदपुरा गांव में गुरुद्वारे पर कब्जा किये जाने की अफवाहों के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया।
एसडीएम प्रतीक हुड्डा, पुलिस उपाधीक्षक शाकिर हुसैन के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा। यह विवाद इसलिए बना है क्योंकि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी और ग्रामीणों ने वर्ष 2018 में सेवामुक्त कर दिए गए पाठी बाबा प्रदीप सिंह के पुन: गांव में लौटने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई थी। इस सम्बंध में सरपंच और ग्रामीणों ने गत शनिवार को जिला उपायुक्त से मिलकर उन्हें मामले से अवगत कराया था। हुड्डा की मध्यस्थता से अब दोनों पक्षों की कमेटी बनाई गई है जिसकी 16 मार्च को संयुक्त बैठक होगी।

क्या है मामला

इस बीच पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने पुलिस की दो कम्पनियां गांव में तैनात कर दी हैं। फतेहाबाद के पुलिस उपाधीक्षक सुभाष चंद्र को भी चांदपुरा भेजा गया है। गांव के काफी संख्या में ग्रामीण भी गुरुद्वारा परिसर में आज मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।