UPPCS Exam 2025: यूपीपीसीएस परीक्षा को देखते हुए प्रशासन ने किया ये बड़ा बदलाव, परीक्षार्थियों को मिली राहत

UPPCS Exam News
UPPCS Exam 2025: यूपीपीसीएस परीक्षा को देखते हुए प्रशासन ने किया ये बड़ा बदलाव, परीक्षार्थियों को मिली राहत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर (रविवार) को आयोजित की जाएगी। इस राज्यस्तरीय परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने यातायात एवं परिवहन व्यवस्था में विशेष बदलाव किए हैं, ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। UPPCS Exam News

परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नमो भारत (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) की सेवाओं के संचालन समय में अस्थायी विस्तार किया गया है। सामान्य दिनों में जहां यह सेवा सुबह 8 बजे से शुरू होती है, वहीं परीक्षा के दिन यह सेवा सुबह 6 बजे से ही शुरू हो जाएगी। इससे अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी।

इसके अलावा, नमो भारत ट्रेनों का संचालन रात 10 बजे तक लगातार किया जाएगा, ताकि परीक्षा समाप्त होने के बाद लौटने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिले। आमतौर पर रविवार को सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की आवृत्ति कम रहती है, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। लेकिन इस बार प्रशासन ने अग्रिम रूप से योजना बनाते हुए विशेष प्रबंध किए हैं, ताकि कोई भी परीक्षार्थी देर से परीक्षा केंद्र न पहुंचे।

परिवहन विभाग ने यह भी अपील की है कि अभ्यर्थी समय से पहले अपने केंद्रों की दूरी का अनुमान लगाएं और पर्याप्त समय लेकर निकलें, ताकि भीड़ या किसी अप्रत्याशित स्थिति से देरी न हो। इस निर्णय से न केवल परीक्षार्थियों बल्कि आम यात्रियों को भी राहत मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि यह कदम यूपीपीएससी परीक्षा दिवस पर परिवहन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा। UPPCS Exam News