गांव मसीतां की कमलदीप कौर इन्सां ने मरणोंपरांत किया ऐसा काम, जिसको नमन करने पहुंचे सच्चे नम्र सेवादार व साध संगत

Sirsa News

Body Donation: गोरीवाला, सरसा (सच कहूँ/अनिल)। सच्चे नम्र सेवादार जितेंद्रवीर इन्सां की माता कमलदीप कौर इन्सां धर्मपत्नी स्व. कश्मीर सिंह निवासी मसीतां (आयु 59 वर्ष) ने बीते दिवस अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर ली। उनके मरणोपरांत परिवार ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा की अमर सेवा मुहिम के तहत उनका शरीर मेडिकल शोध कार्यों के लिए उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित के.डी. मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,अकबरपुर को दान किया। देहदानी को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्लॉक मसीतां, डबवाली सहित आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में साध-संगत, सच्चे नम्र सेवादार और गणमान्यजन पहुंचे। Sirsa News

उल्लेखनीय है कि मसीतां गांव से यह 16वां शरीरदान है। जानकारी के अनुसार कमलदीप कौर इन्सां कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। वीरवार को उनके निधन के बाद शाम को ही सचखंडवासी के निवास पर अरदास के पश्चात फूलों से सजी एंबुलेंस में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों, साध-संगत और ग्रामीणों ने शरीरदानी कमलदीप कौर इन्सां अमर रहे, अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा शरीरदानी कमलदीप कौर इन्सां तेरा नाम रहेगा, के गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। बाद में गांव के प्रवेश द्वार से इलाही नारा लगाकर साध संगत ने एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया।

जीवनभर मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया

सचखंडवासी को अंतिम विदाई देने के लिए सच्चे नम्र सेवादार यादविंदर सिंह इन्सां, गगन इन्सां, करनैल सिंह इन्सां,उमेद इन्सां,मुलख राज इन्सां, प्रेमी सेवक भिंदर इन्सां, विक्की इन्सां, दिशोर इन्सां, शरारती इन्सां,जगसीर इन्सां, शिवजी इन्सां, बीरा इन्सां, गगन इन्सां, वीना इन्सां, सुनीता इन्सां, खेमराज इन्सां, शीला इन्सां सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्य,रिश्तेदार व साध संगत मौजूद रही। Sirsa News

अंतिम विदाई पर सचखंडवासी की बेटी हरमनप्रीत कौर इन्सां, पुत्रवधू रुपिंदर कौर इन्सां, पौती शुभरीत व पुत्र जितेंद्रवीर इन्सां ने माता की अर्थी को कंधा देकर बेटा-बेटी एक समान की प्रेरणा को साकार किया।

सच्चे नम्र सेवादार राकेश बजाज इन्सां ने बताया कि कमलदीप कौर इन्सां ने जीवनभर मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और देहदान कर अमर सेवा की मिसाल कायम की।

जेजेपी नेता सर्वजीत मसीतां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की अमर सेवा मुहिम के तहत गांव में यह 16वां शरीरदान है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से आज देशभर में विद्यार्थी मानव शरीर पर शोध कर बेहतर चिकित्सक बन रहे हैं। डेरा सच्चा सौदा इस समय 170 मानवता भलाई कार्य कर रहा है। मैं डेरा सच्चा सौदा को उनके कार्यों के लिए सैल्यूट करता हूँ। Sirsa News