घोड़ी पर चढ़ दुल्हे ने नागरिकता संशोधन अधिनियम का किया समर्थन

Unique wedding

फूसगढ़ में देखने को मिली अनोखी शादी (Unique wedding)

करनाल(सच कहूँ न्यूज)। गांव फूसगढ़ में आयोजित एक विवाह उस समय अनोखी (Unique wedding) बन गई जब दुल्हे दविन्द्र कुमार पाल ने घोड़ी पर चढ़ नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन किया। इस दौरान दुल्हे की शादी में मौजूद लोग नाच-गाकर सीएए को अपना समर्थन दे रहे थे। गांव के लोग इस अनोखी शादी को देखकर हैरान थे। बता दें कि यह गांव भाजपा नेता रमेश पाल नौहनी की ससुराल का गांव है, जोकि रिश्ते में दुल्हा के फूफा लगते हंै। इस अवसर पर शादी में दुल्हे के साथ यशपाल ठाकुर वाइस चेयरमैन कौशल कला विकास बोर्ड, दुल्हे के मामा दर्शन सिंह, दादा मास्टर रोशन, चाचा नीरज कुमार पाल, अजमेर सिंह, ध्याल सिंह आदि रिश्तेदारों ने भी नागरिकता संशोधन अधिनियम को अपना समर्थन दिया।

-इस अवसर पर केश कला बोर्ड के वाईस चेयरमैन यशपाल ठाकुर ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में उत्पीड़न के शिकार संख्या शरणार्थियों के जीवन में आशा की किरण लेकर आया है।

दुल्हा बोला, सीएए राष्ट्रहित में (Unique wedding)

  • दुल्हे दविन्द्र कुमार पाल ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम राष्ट्रहित में लिया गया निर्णय है।
  • इस निर्णय से न तो अर्थव्यवस्था पर कोई प्रभाव पड़ता है ।
  • न ही गरीब, मजदूर और किसान के हकों पर कोई फर्क पड़ता है।
  • समाज के महत्वपूर्ण वर्ग से सम्बंध रखने के बावजूद हम सब का कर्तव्य बनता है
  • कि हम इस कानून का पूर्ण समर्थन करें और इस कानून के प्रति लोगों को जागरुक करें।
  • प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्रहित में संकल्प लेकर आम व्यक्ति को बताना होगा।
  • जो अधिनियम सरकार लेकर आई है वह राष्टÑहित में हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।