Dabwali: डबवाली के गांव रामपुरिया बिश्रोइयां का बच्ची की हत्या का मामला, परिजनों ने की ये बड़ी मांग

Sirsa News

डबवाली (सच कहूँ/मंदीप सिंह)। हरियाणा के सरसा जिला के डबवाली उपमंडल की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। गांव रामपुरिया बिश्रोइयां में चार वर्षीय बच्ची के अपहरण के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामला ये है कि टॉफी दिलवाने के बहाने मासूम का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। घटना को अंजाम देने वाले पीड़ित परिवार के पड़ोसी 14 वर्ष का नौजवान व उसका 30 वर्ष का मामा हैं। Sirsa News

घटना के बाद से ही आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और गांव वासियों ने गांव के बस अड्डे पर रोड जाम करके धरना प्रदर्शन शुरू कर रखा है। गांव वासियों ने बताया कि अपराधी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। पूरा गांव ही इनसे परेशान हैं। गांव वासियों ने अपराधियों को फांसी देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसके बाद ही बच्ची का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

न्याय ना मिलने तक धरना प्रदर्शन जारी

वहीं दूसरी ओर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सियासी ताकतें व सामाजिक संगठन एवं किसान जत्थेबंदी भी धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए एकजुट हो रहे हैं तथा ये मुद्दा विधानसभा में भी उठाए जाने की मांग चल रही है। धरने के दूसरे दिन महापंचायत में एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी और परिजनों ने न्याय ना मिलने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है। पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर ने परिजनों को निष्पक्ष व सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसपी ने कहा कि पुलिस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामा व उसके भांजे को पकड़ लिया है। Sirsa News