‘राजनीति के प्रांजल योद्धा थे बाबू हुकुम सिंह’

पांचवी पुण्यतिथि पर गांव कण्डेला में आयोजित किया गया हवन-यज्ञ, वरिष्ठ भाजपा नेत्री मृगांका सिंह समेत ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित करके दी श्रद्धांजलि

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) राजनीति के प्रांजल योद्धा तथा कौम के अलंबरदार स्वर्गीय सांसद बाबू हुकुम सिंह की पांचवी पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गांव कण्डेला में हवन-यज्ञ आयोजित करके वरिष्ठ भाजपा नेत्री मृगांका सिंह समेत सैंकड़ों ग्रामीणों ने दिवंगत सांसद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव कण्डेला के पंचायत भवन के प्रांगण में स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह की पांचवी पुण्यतिथि मनाई गई।

यह भी पढ़ें:– लुधियाना की स्पिनिंग मिल में लगी भीषण आग

सर्वप्रथम पंडित हरिओम शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार करके हवन-यज्ञ कराया गया, जिसमें मुख्य यजमान हुकुम सिंह की सुपुत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री मृगांका सिंह, शिवेंद्र सिंह उर्फ शिवा व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुज चौहान रहे। सभी ने हवन में पूर्ण आहूतियां देकर स्वर्गीय बाबूजी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वहीं, बाबू हुकुम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मृगांका सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि बाबूजी सदैव उनके मन-मस्तिष्क में रहते हैं। उनकी कमी हमेशा खलती है। उन्होंने कहा ​कि बाबूजी को हमेशा गांव-गरीब, किसान और मजलूमों की चिंता रहती थी, उनके हक के लिए उन्होंने आवाज उठाई।

कहा कि बाबूजी के पद्चिह्नों पर चलते हुए वह भी समाजसेवा करेंगे और आगे बढ़ेंगे। उन्होंने बाबू हुकुमसिंह को प्रदेश की सकारात्मक राजनीति के वटवृक्ष बताया। इस दौरान जगपाल प्रधान, राजेन्द्र डीलर, विलियम प्रधान, शीशपाल प्रधान, सोनू प्रधान, मिंटू प्रधान, एडवोकेट नेत्रपाल चौहान, एडवोकेट राजदीप चौहान, रूपेश चौहान, बबलू डायरेक्टर, रवि भारद्वाज, सुनील चौहान, प्रताप चौधरी, अक्षय, नक्षत्रपाल, उधल सिंह, पंकज शर्मा, रोहित कुमार, अभय तोमर, रामबीर प्रधान, अवनीश चौहान, महेन्द्र प्रधान, पारस, अरविन्द आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here