इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टैलेंट हंट में प्रताप स्कूल के यश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

खरखौदा। (सच कहूं/हेमंत कुमार) वैस्टरन ओवरसिज द्वारा आयोजित इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टैलेंट हंट प्रतियोगिता जो कि सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें सोनीपत जिले के विभिन्न स्कूलों के लगभग 2000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के यश गौतम, कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान संकाय ने तीसरा स्थान व आयुष, कक्षा बारहवीं कला संकाय ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर यश गौतम को रू0 11000 का नकद पुरस्कार मिला। विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, एकेडमिक डायरेक्टर प्रताप स्कूल डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका, उपप्राचार्य नरेश कुमार ने यश गौतम को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

यह भी पढ़ें:– अलग ‘बाल बजट’ से होगी अधिकारों की रक्षा

एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि यश गौतम एक होनहार विद्यार्थी है। दसवीं कक्षा में यश गौतम ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मैरिट प्राप्त की थी। यश गौतम विद्यालय की सभी गतिविधियों में अग्रणी रहता है। विद्यालय में विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के लिए शिक्षा व खेल के साथ-साथ सह पाठ्येतर गतिविधियों का आयोजन होता रहता है जिसके फलस्वरूप विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में पॉजीशन प्राप्त कर मैडल व कैश प्राइज प्राप्त कर विद्यालय व अपने माता पिता का नाम रोशन कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।