घोड़ा-बुग्गी की चपेट में आकर घायल हुई मासूम ने तोड़ा दम

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गांव बीनडा में दो दिन पूर्व घोड़ा-बुग्गी की चपेट में आकर घायल हुई बालिका ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मासूम की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। विगत शनिवार को क्षेत्र के बीनडा निवासी अजय की पांच वर्षीय मासूम पुत्री नितिका गांव से गुजर रहे कैराना-खन्द्रावली मार्ग पर अचानक तेजी से आए घोड़ा-बुग्गी की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। घायल बालिका को चिकित्सकों ने गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। बताया जा रहा है कि विगत रविवार की रात्रि बालिका की उपचार के दौरान मौत हो गई। रात्रि में मृतका का शव गांव में पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सोमवार को मृतक बालिका के शव को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सोम नदी की टूटी पटरी की मरम्मत व पटरी तोड़ने वाले शरारती तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम, मशीन मरम्मत करने पहुंची फिर खोला जाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here