जल्द से जल्द सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी: पूर्व मंत्री अब्दुल रब

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। नगर के गढ़ बुलंदशहर (Bulandshahr) स्टेट हाईवे स्थित समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जारी नीति के अनुसार सपा जिला अध्यक्ष मतलूब अली द्वारा नामित चयन समिति की बैठक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता देवचंद आजाद के कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें स्याना विधानसभा के कस्बा स्याना, बुगरासी बीबी नगर, व खानपुर के अध्यक्ष एवं सदस्य पद का साक्षात्कार चुनाव पैनल की सर्व समिति से तैयार किया।

यह भी पढ़ें:– तोशाम-खानक सड़क पर जंगली जानवर का वीडियो वायरल होने से लोगों में खौफ

पूर्व मंत्री अब्दुल रब ने बताया है कि जनपद की सभी नगर पंचायत का नगर पालिकाओं का डाटा तैयार कर प्रदेश कार्यालय भेज दिया जाएगा (Bulandshahr) जिसके बाद जल्द से जल्द सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी इस दौरान पूर्व मंत्री राकेश त्यागी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरीश चंद्र प्रजापति, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ब्रह्म सिंह मलिक पूर्व नगर अध्यक्ष सफीक चौधरी समिति में रहे इस दौरान स्याना करीब तीन दर्जन वार्ड सभासद के प्रत्याशी व करीब आधा दर्जन चेयरमैन पद के प्रत्याशियों ने आवेदन पार्टी की समिति के समक्ष दिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here