तोशाम-खानक सड़क पर जंगली जानवर का वीडियो वायरल होने से लोगों में खौफ

तेंदुए के न मिले पदचिह्न, न लगा कोई सुराग

  • शुक्रवार को भी जारी रहा सर्च अभियान
  • वाइल्ड लाइफ, वन और पुलिस विभाग खोज में जुटे

तोशाम (सच कहूँ/वीरेन्द्र)। तोशाम-खानक सड़क मार्ग पर तेंदुआ दिखाई देने का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है। (Tosham) क्षेत्र में तेंदुआ होने की खबर से प्रशासन भी हरकत में आ गया और आस-पास के गाँवों में तेंदुए को लेकर मुनादी करवा दी और लोगों को सचेत होने की बारे में कहा गया। वीडियो वायरल होने के बाद वाइल्ड लाइफ विभाग, वन विभाग एवं पुलिस विभाग के साथ रात भर सर्च अभियान जारी रहा।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा और पंजाब के विधायक होंगे आमने-सामने

शुक्रवार को भी अभियान जारी रहा, लेकिन समाचार लिखे जाने तक तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला था। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां जंगली जानवरों के पाए जाने की संभावना बनी रहती है। यह जंगली जानवर पहाड़ में बनी गुफाओं में छिपे रहते हैं। मालूम होगा कि वीरवार रात को तोशाम के एक प्राइवेट अस्पताल संचालक डॉक्टर संदीप के द्वारा तोशाम-खानक मार्ग पर तेंदुआ (Leopard) दिखाई देने का वीडियो वायरल किया गया था। जिसके बाद से हरकत में आए प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाए। एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने इतिहात के तौर पर आस-पास के गांव में मुनादी के निर्देश दिए और वाइल्ड लाइफ विभाग को मामले में उचित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस विभाग व वन विभाग के साथ सर्च अभियान शुरू किया।

इस संबंध में वाइल्ड लाइफ विभाग के निरीक्षक ज्योति ने बताया कि सर्च अभियान चल रहा है, लेकिन तेंदुए का कोई पग भी नहीं मिल रहा है और किसी प्रकार का सुराग अभी तक नहीं मिला है। (Tosham) एक दूसरी वीडियो वायरल होने के मामले में उन्होंने कहा कि यह वीडियो काफी पुरानी है और उसमें यह जंगली बिल्ला दिखाई दे रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।