इंटरनेट न होने की स्थिति में निगम कार्यालय आकर भी जमा किया जा सकेगा बिल: कमिश्नर
- समय की होेगी बचत व निगम की सेवाएं और अधिक तेज व प्रभावशाली बनेंगी: परमजीत सिंह
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: नगर निगम की ओर से शहर में पानी और सीवरेज बिलों के भुगतान प्रणाली को पूरी तरह ऑनलाइन बनाते हुए, पंजाब सरकार की पी.एम.आई.डी.सी. (पंजाब म्युनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी) के एम सेवा पोर्टल पर माइग्रेट कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कमिश्नर परमजीत सिंह ने बताया कि अब सभी पानी और सीवरेज कनेक्शनों की बिलिंग सिर्फ इसी नए डिजिटल पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। कमिश्नर ने कहा कि इस फैसले से प्रणाली और अधिक पारदर्शी, आधुनिक और सुविधाजनक बनेगी। Patiala News
जनता को अब पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में जाकर बिल जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि अब उन बैंकों में पानी और सीवरेज बिलों का भुगतान नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कदम ‘डिजिटल पंजाब’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे निवासियों को घर बैठे ही बिल भरने की सुविधा मिलेगी। इससे समय की बचत होगी और निगम की सेवाएं और अधिक तेज व प्रभावशाली बनेंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों को आॅनलाइन बिलिंग प्रणाली की जानकारी नहीं है या जिनके पास इंटरनेट सुविधा नहीं है, वे नगर निगम कार्यालय में स्थापित कैश काउंटरों पानी और सीवरेज शाखा (कमरा नंबर 301, तीसरी मंजिÞल) तथा ग्राउंड फ्लोर पर जाकर बिल जमा कर सकते हैं। कमिश्नर परमजीत सिंह ने पटियाला वासियों से अपील की कि वे सरकार द्वारा तैयार की गई इस ऑनलाइन सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं और किसी भी शंका या समस्या की स्थिति में निगम के हेल्प डेस्क से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम पटियाला शहर को डिजिटल सेवाओं से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में और भी सेवाओं को ऑनलाइन किया जाएगा। Patiala News
यह भी पढ़ें:– गिफ्ट गैलरी से नोटों के पैकेट चोरी करने के मामले में एक गिरफ्तार















