
त्योहारी सीजन से पहले पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने खुद किया पैदल गश्त, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे हॉट सिटी में शुमार शहर गाजियाबाद में, दीपावली व अन्य आगामी त्योहारों को देखते हुए, पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में खुद पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
उनके साथ डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल, एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव और इंदिरापुरम थाना प्रभारी भारी पुलिस बल सहित मौजूद रहे।पैदल गश्त की शुरुआत वसुंधरा स्थित परशुराम चौक से की गई, जो अटल चौक और अग्रसेन चौक होते हुए, विभिन्न संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुज़री। और आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया गया।
गाजियाबाद पुलिस आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश | Ghaziabad News
पुलिस आयुक्त ने पुलिस अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और एंटी रोमियो स्क्वॉड की सक्रियता बढ़ाई जाए। और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर बल दिया। गश्त के दौरान गाजियाबाद पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों से सीधा संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पैदल गश्त का उद्देश्य केवल निगरानी नहीं, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना है। वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति से पुलिस बल में जोश और जनता में विश्वास दोनों बढ़ता है।
त्योहारों को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट
शहर में दीपावली, धनतेरस और भैया दूज जैसे पर्वों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है। आने वाले दिनों में अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी पैदल गश्त, फ्लैग मार्च और चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– गाजियाबाद में जिला मुख्यालय पर गरजा अन्नदाता, कहा- “खेती घाटे का सौदा बन गई है”